शिवाकांत अवस्थी महराजगंज/रायबरेली: नवागत जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना के महराजगंज आगमन पर पहले ही तहसील दिवस के अवसर पर जहां तहसील कर्मचार...
शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: नवागत जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना के महराजगंज आगमन पर पहले ही तहसील दिवस के अवसर पर जहां तहसील कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा तो वहीं तहसील दिवस के बाहर ही लेखपालों द्वारा वादकारियों के शिकायती पत्र पर रोक लगाने की चर्चा संपूर्ण तहसील दिवस में आम रही। संपन्न हुए संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 89 शिकायती पत्र आए जिसमें तीन शिकायती पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया, बाकी शिकायती पत्रों के लिए टीम गठित कर निस्तारण की बात कही गई।
आपको बता दें कि, तहसील सभागार में संपन्न हुए संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की भारी भीड़ देखी गई तो, वही नवागत जिलाधिकारी के पहले ही तहसील दिवस की अध्यक्षता में राजस्व निरीक्षकों द्वारा तहसील दिवस के गेट पर ही अधिकारियों का शिकायती पत्र लेकर निस्तारण करने की बात कह कर कई शिकायत कर्ताओं को रोकते हुए देखा गया है।
संपूर्ण समाधान दिवस में सारीपुर गांव निवासी ननकऊ पुत्र बदलू ने दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि, साधन सहकारी समिति शोथी व बावन बुजुर्ग बल्ला का प्रार्थी सदस्य है, जिसमें अपने खाता संख्या एक से बचत संख्या 323/1A है। जिस नंबर से खाद की खरीदी थी। जिसका भुगतान सचिव रंजीत सिंह को कर दिया गया था जिसकी रसीद संख्या 43407 प्रार्थी के पास उपलब्ध है। फिर भी सचिव द्वारा प्रार्थी का कर्ज माफ नहीं किया गया और अभी भी बैंक द्वारा नोटिस भेजी जा रही है। जिसे जल्द निस्तारण की कृपा की जाए।
वहीं क्षेत्र के पूरे मुराई मजरे कुसमरा गांव निवासी रामजीत पुत्र गुरचरण, सुशील कुमार पुत्र बाबूलाल ने गांव के ही दबंग प्रति पक्षी रामबरन, रोहित कुमार, रामकरन, राममिलन पर जबरन घर के सामने कूड़ा करकट फेंकें जाने व जबरन अवैध कब्जा करने की शिकायत की है तथा दिए गए शिकायती पत्र में यह भी कहा है कि, घर के सामने कूड़ा इकट्ठा होने से गंभीर संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका है। जिसकी शिकायत वे पूर्व में कोतवाली प्रभारी व क्षेत्राधिकारी महराजगंज से कर चुके हैं लेकिन अभी तक उन्हें न्याय नहीं मिल सका।
संपूर्ण समाधान दिवस में महराजगंज अधिवक्ता संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया जिसमें प्रमुख रुप से महराजगंज में चकबंदी कार्यालय खोला जाए, जिससे महराजगंज तहसील क्षेत्र के वादकारियों को हरचनदपुर चकबंदी कार्यालय न जाकर महराजगंज में ही समस्याओं का निस्तारण किया जा सके। दूसरी समस्या अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी के समक्ष यह रखी कि, महराजगंज और सलोन तहसील में मऊ गांव होने की वजह से महराजगंज तहसील के मऊ गांव के किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार से मिलने वाली सुविधाएं व योजनाएं तहसील महराजगंज के किसानों को न मिलकर वह सैलोन चली जाती है। जिससे किसान काफी हैरान व परेशान होते हैं।
तहसील दिवस के दौरान ही लगभग दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर नवोदय विद्यालय पहुंची जिलाधिकारी सुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई ने नवोदय विद्यालय परिसर में बने लाइब्रेरी व क्लासरूम जैसी महत्वपूर्ण जगहों का निरीक्षण कर गहनता से जांच पड़ताल की तथा छात्र-छात्राओं को अकेले में बुलाकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने गहनता से पूछताछ की। तो वहीं अलग बुलाकर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अमरनाथ राय को जिलाधिकारी सुभ्रा सक्सेना वा पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई द्वारा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने की बात कही गई।
महराजगंज के संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व के 35, पुलिस विभाग के 19, विकास विभाग के 22, विद्युत विभाग के दो, आपूर्ति विभाग का एक तथा अन्य 10 शिकायती पत्र आए। कुल 89 शिकायती पत्रों में मात्र तीन शिकायती पत्रों का ही मौके पर निस्तारण किया गया।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह, तहसीलदार विनोद कुमार सिंह, नायब तहसीलदार रामकिशोर वर्मा, अधीक्षक डॉ राधाकृष्णन, एक्सएन जयसिंह, उपखंड अधिकारी आशीष श्रीवास्तव, उपखंड अधिकारी शशांक गुप्ता, खंड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार पटेल, अधिशासी अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार महराजगंज अधिशासी अधिकारी, बछरावां अजीत कुमार बागी ईओ, जमुना प्रसाद सहित अनेक विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
महराजगंज/रायबरेली: नवागत जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना के महराजगंज आगमन पर पहले ही तहसील दिवस के अवसर पर जहां तहसील कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा तो वहीं तहसील दिवस के बाहर ही लेखपालों द्वारा वादकारियों के शिकायती पत्र पर रोक लगाने की चर्चा संपूर्ण तहसील दिवस में आम रही। संपन्न हुए संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 89 शिकायती पत्र आए जिसमें तीन शिकायती पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया, बाकी शिकायती पत्रों के लिए टीम गठित कर निस्तारण की बात कही गई।
आपको बता दें कि, तहसील सभागार में संपन्न हुए संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की भारी भीड़ देखी गई तो, वही नवागत जिलाधिकारी के पहले ही तहसील दिवस की अध्यक्षता में राजस्व निरीक्षकों द्वारा तहसील दिवस के गेट पर ही अधिकारियों का शिकायती पत्र लेकर निस्तारण करने की बात कह कर कई शिकायत कर्ताओं को रोकते हुए देखा गया है।
संपूर्ण समाधान दिवस में सारीपुर गांव निवासी ननकऊ पुत्र बदलू ने दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि, साधन सहकारी समिति शोथी व बावन बुजुर्ग बल्ला का प्रार्थी सदस्य है, जिसमें अपने खाता संख्या एक से बचत संख्या 323/1A है। जिस नंबर से खाद की खरीदी थी। जिसका भुगतान सचिव रंजीत सिंह को कर दिया गया था जिसकी रसीद संख्या 43407 प्रार्थी के पास उपलब्ध है। फिर भी सचिव द्वारा प्रार्थी का कर्ज माफ नहीं किया गया और अभी भी बैंक द्वारा नोटिस भेजी जा रही है। जिसे जल्द निस्तारण की कृपा की जाए।
वहीं क्षेत्र के पूरे मुराई मजरे कुसमरा गांव निवासी रामजीत पुत्र गुरचरण, सुशील कुमार पुत्र बाबूलाल ने गांव के ही दबंग प्रति पक्षी रामबरन, रोहित कुमार, रामकरन, राममिलन पर जबरन घर के सामने कूड़ा करकट फेंकें जाने व जबरन अवैध कब्जा करने की शिकायत की है तथा दिए गए शिकायती पत्र में यह भी कहा है कि, घर के सामने कूड़ा इकट्ठा होने से गंभीर संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका है। जिसकी शिकायत वे पूर्व में कोतवाली प्रभारी व क्षेत्राधिकारी महराजगंज से कर चुके हैं लेकिन अभी तक उन्हें न्याय नहीं मिल सका।
संपूर्ण समाधान दिवस में महराजगंज अधिवक्ता संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया जिसमें प्रमुख रुप से महराजगंज में चकबंदी कार्यालय खोला जाए, जिससे महराजगंज तहसील क्षेत्र के वादकारियों को हरचनदपुर चकबंदी कार्यालय न जाकर महराजगंज में ही समस्याओं का निस्तारण किया जा सके। दूसरी समस्या अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी के समक्ष यह रखी कि, महराजगंज और सलोन तहसील में मऊ गांव होने की वजह से महराजगंज तहसील के मऊ गांव के किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार से मिलने वाली सुविधाएं व योजनाएं तहसील महराजगंज के किसानों को न मिलकर वह सैलोन चली जाती है। जिससे किसान काफी हैरान व परेशान होते हैं।
तहसील दिवस के दौरान ही लगभग दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर नवोदय विद्यालय पहुंची जिलाधिकारी सुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई ने नवोदय विद्यालय परिसर में बने लाइब्रेरी व क्लासरूम जैसी महत्वपूर्ण जगहों का निरीक्षण कर गहनता से जांच पड़ताल की तथा छात्र-छात्राओं को अकेले में बुलाकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने गहनता से पूछताछ की। तो वहीं अलग बुलाकर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अमरनाथ राय को जिलाधिकारी सुभ्रा सक्सेना वा पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई द्वारा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने की बात कही गई।
महराजगंज के संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व के 35, पुलिस विभाग के 19, विकास विभाग के 22, विद्युत विभाग के दो, आपूर्ति विभाग का एक तथा अन्य 10 शिकायती पत्र आए। कुल 89 शिकायती पत्रों में मात्र तीन शिकायती पत्रों का ही मौके पर निस्तारण किया गया।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह, तहसीलदार विनोद कुमार सिंह, नायब तहसीलदार रामकिशोर वर्मा, अधीक्षक डॉ राधाकृष्णन, एक्सएन जयसिंह, उपखंड अधिकारी आशीष श्रीवास्तव, उपखंड अधिकारी शशांक गुप्ता, खंड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार पटेल, अधिशासी अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार महराजगंज अधिशासी अधिकारी, बछरावां अजीत कुमार बागी ईओ, जमुना प्रसाद सहित अनेक विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।