शिवाकांत अवस्थी महराजगंज/रायबरेली: नगर पंचायत महराजगंज में जलालत झेल रही विकास योजनाओं को लेकर लामबंद सभासदों ने डीएम से तहसील समाधान द...
शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: नगर पंचायत महराजगंज में जलालत झेल रही विकास योजनाओं को लेकर लामबंद सभासदों ने डीएम से तहसील समाधान दिवस में शिकायत दर्ज कराई है। विकास योजनाओं की आड़ में मलाई छान रहा नगर पंचायत प्रशासन दम तोड़ है। विकास योजनाओं के प्रति पूरी तरह से बेखबर है। कल संपन्न हुए संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रही जिलाधिकारी सुभ्रा सक्सेना को नगर पंचायत महराजगंज के सभासद फिरोज अहमद, रामकुमार यादव, जुलेखा बानो, नूरुल हसन, अंकुर गुप्ता, विजय कुमार धीमान, शिवकली, शिव कांति, विनीत वैश्य सभासद मौजूद थे।
आपको बता दें कि, सभासद द्वारा जिलाधिकारी सुभ्रा सक्सेना को दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि, नगर पंचायत द्वारा छह माह पूर्व में लगाए गए आरो प्लांट से आने जाने वाले राहगीरों को पानी पीने के लिए लगाए गए थे। जो लगने के बाद ही बंद हो गए और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए।
वही नगर पंचायत द्वारा संपूर्ण कस्बे को की जा रही जलापूर्ति, दूषित जल घरों में आ रहा है जिसका पुरसाहाल जानने वाला कोई नहीं है। वहीं नगर पंचायत महराजगंज द्वारा अपने सीमा क्षेत्र को छोड़कर क्षेत्र के बाहर कार्य कराया जा रहा है। जिससे नगर क्षेत्र का विकास पूरी तरह से बंद है। नगर पंचायत महराजगंज द्वारा पूर्व में सोलर पैनल लाइट व सोलर पैनल प्लांट लगाए गए थे, तब से सभी बंद चल रहे हैं और संपूर्ण नगर पंचायत में अंधेरा व्याप्त है जिससे सरकार का पैसा बर्बाद किया जा रहा है। नगर पंचायत महराजगंज के अंदर सरकार की मंशा से पार्क बनवाया जा रहा था जो अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है।
नगर पंचायत का पैसा विभिन्न कार्यों में खर्च किया जा रहा है तथा नगर पंचायत महराजगंज में बने प्रधानमंत्री आवास में तीसरी किस्त नहीं दी जा रही है जिससे लाभार्थियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यदि जल्द ही नगर पंचायत प्रशासन पर जिलाधिकारी रायबरेली द्वारा कठोर कार्रवाई नहीं की जाती तो, हम सभी सभासद जिला अधिकारी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
महराजगंज/रायबरेली: नगर पंचायत महराजगंज में जलालत झेल रही विकास योजनाओं को लेकर लामबंद सभासदों ने डीएम से तहसील समाधान दिवस में शिकायत दर्ज कराई है। विकास योजनाओं की आड़ में मलाई छान रहा नगर पंचायत प्रशासन दम तोड़ है। विकास योजनाओं के प्रति पूरी तरह से बेखबर है। कल संपन्न हुए संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रही जिलाधिकारी सुभ्रा सक्सेना को नगर पंचायत महराजगंज के सभासद फिरोज अहमद, रामकुमार यादव, जुलेखा बानो, नूरुल हसन, अंकुर गुप्ता, विजय कुमार धीमान, शिवकली, शिव कांति, विनीत वैश्य सभासद मौजूद थे।
आपको बता दें कि, सभासद द्वारा जिलाधिकारी सुभ्रा सक्सेना को दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि, नगर पंचायत द्वारा छह माह पूर्व में लगाए गए आरो प्लांट से आने जाने वाले राहगीरों को पानी पीने के लिए लगाए गए थे। जो लगने के बाद ही बंद हो गए और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए।
वही नगर पंचायत द्वारा संपूर्ण कस्बे को की जा रही जलापूर्ति, दूषित जल घरों में आ रहा है जिसका पुरसाहाल जानने वाला कोई नहीं है। वहीं नगर पंचायत महराजगंज द्वारा अपने सीमा क्षेत्र को छोड़कर क्षेत्र के बाहर कार्य कराया जा रहा है। जिससे नगर क्षेत्र का विकास पूरी तरह से बंद है। नगर पंचायत महराजगंज द्वारा पूर्व में सोलर पैनल लाइट व सोलर पैनल प्लांट लगाए गए थे, तब से सभी बंद चल रहे हैं और संपूर्ण नगर पंचायत में अंधेरा व्याप्त है जिससे सरकार का पैसा बर्बाद किया जा रहा है। नगर पंचायत महराजगंज के अंदर सरकार की मंशा से पार्क बनवाया जा रहा था जो अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है।
नगर पंचायत का पैसा विभिन्न कार्यों में खर्च किया जा रहा है तथा नगर पंचायत महराजगंज में बने प्रधानमंत्री आवास में तीसरी किस्त नहीं दी जा रही है जिससे लाभार्थियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यदि जल्द ही नगर पंचायत प्रशासन पर जिलाधिकारी रायबरेली द्वारा कठोर कार्रवाई नहीं की जाती तो, हम सभी सभासद जिला अधिकारी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।