शिवाकांत अवस्थी महराजगंज/रायबरेली: क्षेत्र के सलेथू गांव स्थित न्यू स्टैण्डर्ड पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं के समापन सम...
शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: क्षेत्र के सलेथू गांव स्थित न्यू स्टैण्डर्ड पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं के समापन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव सिहं, को-ऑर्डिनेटर रजनी श्रीवास्तव द्वारा मुख्य अतिथि न्यू स्टैण्डर्ड कालेज ऑफ हायर एजूकेशन के प्राचार्य डॉ0 एस0के0 पाण्डेय एवं अन्य अतिथियों न्यू स्टैण्डर्ड बालिका विद्या मंदिर प्रधानाचार्य तारकेश्वर सिंह, न्यू स्टैण्डर्ड सलोन प्रधानाचार्या कामांक्षा सिंह का बैच अलंकरण कर उनका स्वागत किया।
आपको बता दें कि, समापन समारोह के दौरान प्रधानाचार्य राजीव सिंह ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए अपने उद्बोधन में खेलकूद की उपयोगिता बताते हुए कहा कि, शिक्षा के साथ खेलकूद भी हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। जिससे शारीरिक एवं मानसिक विकास और स्फूर्ति की प्राप्ति होती है।
वहीं सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारम्भ निर्जला, अंशिका, शिखा, अनुष्का, शगुन, नाहिदा, प्रगति, खुशी, नूर फलक के स्वागत गीत के साथ हुआ। तदोपरान्त वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में प्रतिभाग करने वाले विजेता व उपविजेता छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
फ्रॉग रेस में नर्सरी के दिव्यांश उपविजेता तथा देवेन्द्र विजेता, जलेबी रेस में ओम उपविजेता तथा वंशिका यादव विजेता, के0जी0 फनी-बनी कैरेट रेस में विभय उपविजेता तथा सुजीत विजेता, फ्राग रेस में सुजीत उपविजेता तथा पवन विजेता, मेन्टल मैथ्स में सुजीत उपविजेता तथा पवन विजेता, चेयर रेस मे मोहित उपविजेता तथा नीतिश मौर्या विजेता, एल्फाबेट फन गेम में यशी गुप्ता उपविजेता तथा आयुष विजेता रहे।
जबकि खो-खो प्रतियोगिता में जूनियर बालिका वर्ग में विवेकानन्द हाउस उपविजेता तथा राधाकृष्णनन हाउस विजेता, जूनियर बालक वर्ग में विवेकानन्द हाउस उपविजेता तथा आजाद हाउस विजेता, सीनियर बालिका वर्ग में सुभाष हाउस उपविजेता तथा राधाकृष्णनन हाउस विजेता, सीनियर बालक वर्ग में विवेकानन्द उपविजेता तथा सुभाष हाउस की टीम विजेता रही। लॉग जम्प प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रान्शू यादव तथा सीनियर वर्ग में अंकित यादव विजेता रहे।
टॅग ऑफ वार प्रतियोगिता में जूनियर बालक वर्ग में आजाद हाउस विजेता, तथा राधाकृष्णनन हाउस उपविजेता, जूनियर बालिका वर्ग में विवेकानन्द हाउस उपविजेता तथा राधाकृष्णनन हाउस विजेता तथा सीनियर बालक वर्ग में आजाद हाउस उपविजेता तथा विवेकानन्द हाउस विजेता, सीनियर बालिका वर्ग में विवेकानन्द हाउस की टीम उपविजेता तथा राधाकृष्णनन हाउस की टीम विजेता रही।
कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण छात्र/छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत एरोब रिंग डांस एवं डांस फार नेशन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि द्वारा ओवरऑल विजेता और उपविजेता हाउस की घोषणा की गई जिसमें राधाकृष्णनन हाउस विनर तथा विवेकानन्द हाउस रनर रहा। इस अवसर पर खेल अध्यापक प्रेमशंकर, भूपेन्द्र शुक्ला, एवं समस्त अध्यापक/अध्यापिकाएं उपस्थित रहें। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉली एवं सुलेमान सिद्दीकी ने किया।
महराजगंज/रायबरेली: क्षेत्र के सलेथू गांव स्थित न्यू स्टैण्डर्ड पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं के समापन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव सिहं, को-ऑर्डिनेटर रजनी श्रीवास्तव द्वारा मुख्य अतिथि न्यू स्टैण्डर्ड कालेज ऑफ हायर एजूकेशन के प्राचार्य डॉ0 एस0के0 पाण्डेय एवं अन्य अतिथियों न्यू स्टैण्डर्ड बालिका विद्या मंदिर प्रधानाचार्य तारकेश्वर सिंह, न्यू स्टैण्डर्ड सलोन प्रधानाचार्या कामांक्षा सिंह का बैच अलंकरण कर उनका स्वागत किया।
आपको बता दें कि, समापन समारोह के दौरान प्रधानाचार्य राजीव सिंह ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए अपने उद्बोधन में खेलकूद की उपयोगिता बताते हुए कहा कि, शिक्षा के साथ खेलकूद भी हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। जिससे शारीरिक एवं मानसिक विकास और स्फूर्ति की प्राप्ति होती है।
वहीं सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारम्भ निर्जला, अंशिका, शिखा, अनुष्का, शगुन, नाहिदा, प्रगति, खुशी, नूर फलक के स्वागत गीत के साथ हुआ। तदोपरान्त वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में प्रतिभाग करने वाले विजेता व उपविजेता छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
फ्रॉग रेस में नर्सरी के दिव्यांश उपविजेता तथा देवेन्द्र विजेता, जलेबी रेस में ओम उपविजेता तथा वंशिका यादव विजेता, के0जी0 फनी-बनी कैरेट रेस में विभय उपविजेता तथा सुजीत विजेता, फ्राग रेस में सुजीत उपविजेता तथा पवन विजेता, मेन्टल मैथ्स में सुजीत उपविजेता तथा पवन विजेता, चेयर रेस मे मोहित उपविजेता तथा नीतिश मौर्या विजेता, एल्फाबेट फन गेम में यशी गुप्ता उपविजेता तथा आयुष विजेता रहे।
जबकि खो-खो प्रतियोगिता में जूनियर बालिका वर्ग में विवेकानन्द हाउस उपविजेता तथा राधाकृष्णनन हाउस विजेता, जूनियर बालक वर्ग में विवेकानन्द हाउस उपविजेता तथा आजाद हाउस विजेता, सीनियर बालिका वर्ग में सुभाष हाउस उपविजेता तथा राधाकृष्णनन हाउस विजेता, सीनियर बालक वर्ग में विवेकानन्द उपविजेता तथा सुभाष हाउस की टीम विजेता रही। लॉग जम्प प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रान्शू यादव तथा सीनियर वर्ग में अंकित यादव विजेता रहे।
टॅग ऑफ वार प्रतियोगिता में जूनियर बालक वर्ग में आजाद हाउस विजेता, तथा राधाकृष्णनन हाउस उपविजेता, जूनियर बालिका वर्ग में विवेकानन्द हाउस उपविजेता तथा राधाकृष्णनन हाउस विजेता तथा सीनियर बालक वर्ग में आजाद हाउस उपविजेता तथा विवेकानन्द हाउस विजेता, सीनियर बालिका वर्ग में विवेकानन्द हाउस की टीम उपविजेता तथा राधाकृष्णनन हाउस की टीम विजेता रही।
कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण छात्र/छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत एरोब रिंग डांस एवं डांस फार नेशन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि द्वारा ओवरऑल विजेता और उपविजेता हाउस की घोषणा की गई जिसमें राधाकृष्णनन हाउस विनर तथा विवेकानन्द हाउस रनर रहा। इस अवसर पर खेल अध्यापक प्रेमशंकर, भूपेन्द्र शुक्ला, एवं समस्त अध्यापक/अध्यापिकाएं उपस्थित रहें। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉली एवं सुलेमान सिद्दीकी ने किया।