एटा में दिनदहाड़े RSS नेता की गोली मारकर हत्या, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस
एटा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह के भाई के शिक्षक साढ़ू की गुरूवार दोपहर अज्ञात हमलावरों ने उस समय सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब वह अपने विद्यालय की ओर जा रहे थे। सम्बंधित घटना से पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की हड़कंप मच गया और घटनास्थल पर पहुंच गए।
कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला शांतीनगर निवासी 40 वर्षीय सचिन सोलंकी पुत्र पृथ्वीराज सोलंकी मारहरा ब्लाॅक के मिरहची क्षेत्र के ग्राम विजयपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे। जबकि उनकी पत्नी विजयता एटा के बापू विद्या मंदिर में शिक्षिका हैं। सचिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ब्रजप्रांत कार्यवाह राजपाल सिंह के भाई सूर्यप्रताप सिंह उर्फ प्रवीन के साढ़ू थे।
परिजनों व प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सचिन को गुरूवार दोपहर किसी समय विद्यालय जाते समय अज्ञात लोगों द्वारा सीने में गोली मार दी गई। कोतवाली देहात पुलिस के अनुसार पुलिस को दोपहर 12ः30 बजे सूचना मिली कि एटा-कासगंज मार्ग पर मारहरा तिराहा से आगे एक व्यक्ति लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ है और उसकी बाइक भी मौके पर पड़ी है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शिक्षक को तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से उसे गंभीर हालत में आगरा रैफर कर दिया गया। सचिन की आगरा ले जाते समय रास्ते में लगभग 3 बजे मौत हो गयी।
दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड की खबर सुनकर प्रांतकार्यवाह राजपाल सिंह, विधायक वीरेन्द्र वर्मा व तमाम भाजपा कार्यकर्ता सहित एटा के जिलाधिकारी सुखलाल भारती, एसएसपी सुनीलकुमार सिंह व एएसपी संजय कुमार सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गये। मामले की अज्ञात आरोपितों के खिलाफ तहरीर दे दी गयी है। एसएसपी सुनील कुमार द्वारा घटना की जानकारी के लिए मृतक के मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लगाने के साथ-साथ स्वाट टीम को घटना के खुलासे का दायित्व सौंपा है।