Under 19 Cricket World Cup: किसान के बेटे हैं आकाश सिंह
राजस्थान के भरतपुर जिले के नगला रामरतन गांव के रहने वाले किसान के बेटे आकाश सिंह (17) का अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम में चयन हुआ है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश बेंगलुरु में ट्रेनिंग कर रहे हैं। आकाश की मुलाकात राहुल द्रविड़ से हुई थी।
उन्होंने खेल देखकर कहा था- प्रैक्टिस करते रहना। आकाश ने कभी प्रैक्टिस से समझौता नहीं किया। वह जहीर खान और आशीष नेहरा को अपनी प्रेरणा मानते हैं। आकाश बताते हैं कि तेज गेंदबाजी के लिए फिटनेस बहुत अहम है। मैं उसका पूरा ध्यान रखता हूं। मैंने कभी जंक फूड नहीं खाया।
ग्रुप ए में है भारत
अगले महीने से दक्षिण अफ्रीका में शुरू हो रहे 13 वें अंडर-19 विश्व कप में 16 टीमें हिस्सा लेंगी। इन टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप में शीर्ष दो टीमें सुपर लीग स्टेज के लिए क्वालीफाई करेंगे। भारतीय टीम को ग्रुप-ए में न्यूजीलैंड, श्रीलंका और जापान के साथ रखा गया है।भारत के ग्रुप मुकाबले 19 जनवरी को श्रीलंका से 21 जनवरी को जापान से 24 जनवरी को न्यूजीलैंड से नॉकआउट मुकाबले 28 जनवरी : पहला क्वार्टर फाइनल 29 जनवरी : दूसरा क्वार्टर फाइनल 30 जनवरी : तीसरा क्वार्टर फाइनल 31 जनवरी : चौथा क्वार्टर फाइनल 4 फरवरी : पहला सेमीफाइनल 6 फरवरी : दूसरा सेमीफाइनल 9 फरवरी : फाइनल
भारतीय अंडर-19 टीम प्रियम गर्ग (कप्तान), ध्रुव चंद जुरेल (उप-कप्तान/विकेटकीपर), कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, दिव्यांश सक्सेना, शाश्वत रावत, दिव्यांश जोशी, शुभांग हेगडे़, रवि विश्नोई, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, अर्थव अंकोलेकर, सुशांत मिश्रा, विद्याधर पाटिल।