Under 19 Cricket World Cup: ड्राइवर के बेटे हैं प्रियम गर्ग
अंडर 19 क्रिकेट टीम के कप्तान बने प्रियम गर्ग दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। उनके पिता नरेश साइकिल से दूध बेचकर बेटे के खेल के लिए पैसों की व्यवस्था करते थे। अब वह स्वास्थ्य विभाग में ड्राइवर हैं। प्रियम के नाम पर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दोहरा शतक और लिस्ट-ए में शतक दर्ज है। गर्ग भारत-सी टीम का भी हिस्सा थे, जो पिछले महीने देवधर ट्रॉफी में उपविजेता रही। उन्होंने फाइनल में भारत-बी के खिलाफ 74 रन की पारी खेली।
रणजी ट्रॉफी सत्र 2018-19 में गर्ग उत्तर प्रदेश के दूसरे शीर्ष स्कोरर रहे। उन्होंने 67.83 के औसत से 814 रन बनाए जिसमें करियर की सर्वश्रेष्ठ 206 रन की पारी सहित दो शतक शामिल रहे। प्रियम गर्ग मेरठ के रहने वाले हैं। गरीबी की वजह से उनके पिता ने क्रिकेट खेलने से मना किया। इसके बाद उनके मामा ने उन्हें मेरठ के भामाशाह पार्क क्रिकेट अकादमी में कोचिंग दिलाई।
ग्रुप ए में है भारत
अगले महीने से दक्षिण अफ्रीका में शुरू हो रहे 13 वें अंडर-19 विश्व कप में 16 टीमें हिस्सा लेंगी। इन टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप में शीर्ष दो टीमें सुपर लीग स्टेज के लिए क्वालीफाई करेंगे। भारतीय टीम को ग्रुप-ए में न्यूजीलैंड, श्रीलंका और जापान के साथ रखा गया है।भारत के ग्रुप मुकाबले 19 जनवरी को श्रीलंका से 21 जनवरी को जापान से 24 जनवरी को न्यूजीलैंड से नॉकआउट मुकाबले 28 जनवरी : पहला क्वार्टर फाइनल 29 जनवरी : दूसरा क्वार्टर फाइनल 30 जनवरी : तीसरा क्वार्टर फाइनल 31 जनवरी : चौथा क्वार्टर फाइनल 4 फरवरी : पहला सेमीफाइनल 6 फरवरी : दूसरा सेमीफाइनल 9 फरवरी : फाइनल
भारतीय अंडर-19 टीम प्रियम गर्ग (कप्तान), ध्रुव चंद जुरेल (उप-कप्तान/विकेटकीपर), कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, दिव्यांश सक्सेना, शाश्वत रावत, दिव्यांश जोशी, शुभांग हेगडे़, रवि विश्नोई, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, अर्थव अंकोलेकर, सुशांत मिश्रा, विद्याधर पाटिल।