Under 19 Cricket World Cup: गोलगप्पे बेचने वाले पिता के बेटे हैं यशस्वी जायसवाल
सुरयावां गांव में जन्मे यशस्वी जायसवाल का चयन अंडर 19 विश्व कप टीम के लिए हुआ है। यशस्वी का बचपन आर्थिक तंगी में गुजरा है। पिता भूपेंद्र ने कहा- बेटे ने किराने की दुकान पर काम किया और गोलगप्पे भी बेचे हैं। जो लोग मुझे पागल कहते थे वो आज साथ में फोटो खिंचवाते हैं। जो कहते थे कि बेटे के पीछे बर्बाद हो जाओगे, आज वही लोग पेपर हाथों में लेकर आते हैं। फक्र से कहते हैं, मोंटी (यशस्वी का घर का नाम) हमारा बच्चा है।
ग्रुप ए में है भारत
अगले महीने से दक्षिण अफ्रीका में शुरू हो रहे 13 वें अंडर-19 विश्व कप में 16 टीमें हिस्सा लेंगी। इन टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप में शीर्ष दो टीमें सुपर लीग स्टेज के लिए क्वालीफाई करेंगे। भारतीय टीम को ग्रुप-ए में न्यूजीलैंड, श्रीलंका और जापान के साथ रखा गया है।भारत के ग्रुप मुकाबले 19 जनवरी को श्रीलंका से 21 जनवरी को जापान से 24 जनवरी को न्यूजीलैंड से नॉकआउट मुकाबले 28 जनवरी : पहला क्वार्टर फाइनल 29 जनवरी : दूसरा क्वार्टर फाइनल 30 जनवरी : तीसरा क्वार्टर फाइनल 31 जनवरी : चौथा क्वार्टर फाइनल 4 फरवरी : पहला सेमीफाइनल 6 फरवरी : दूसरा सेमीफाइनल 9 फरवरी : फाइनल
भारतीय अंडर-19 टीम प्रियम गर्ग (कप्तान), ध्रुव चंद जुरेल (उप-कप्तान/विकेटकीपर), कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, दिव्यांश सक्सेना, शाश्वत रावत, दिव्यांश जोशी, शुभांग हेगडे़, रवि विश्नोई, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, अर्थव अंकोलेकर, सुशांत मिश्रा, विद्याधर पाटिल।