रायबरेली: दरोगा की दबंगई से इलाके के आम नागरिक परेशान, कार्रवाई के लिए काफी है ये VIDEO
महताब खान
रायबरेली। खाकी का खौफ अपराधियों के दिल में होना चाहिए, अगर खाकी का खौफ आम नागरिकों के दिल में पैदा कर दिया जाए तो इसका खामियाजा आला अधिकारियों से साथ साथ सरकार को भी भुगतना पड़ता है। रायबरेली शहर की त्रिपुला पुलिस चौकी प्रभारी की दबंगई से इतने भयभीत हैं जिसका वर्णन शब्दों में नही किया जा सकता है।
हाल ही में केयर ऑफ मीडिया न्यूज़ नेटवर्क ने त्रिपुला पुलिस चौकी प्रभारी देवेंद्र अवस्थी की दबंगई का खुलासा किया था। जिस आला अधिकारियों ने आरोपी दरोगा की दबंगई और करतूतों के साक्ष्य मांगे थे तो हमारे संवाददाता ने इलाके के लोगों से बातचीत की। इलाके के लोग दरोगा की दबंगई से इतने भयभीत थे कि अधिकतर लोग कैमरे पर बोलने के लिए तैयार नही हुए तो हमारे संवाददाता ने एक दुकानदार का चुपके से वीडियो बनाया। जिसमें आप दरोगा की दबंगई की सारी कहानी देख सकते हैं।
वहीं कुछ लोगों ने निडर होकर कैमरे पर दरोगा की दबंगई की कलई खोली। स्थानीय लोगों का कहना है कि दबंग दरोगा के लिए नियम कानून कोई मायने नही रखते हैं। त्रिपुला पुलिस चौकी प्रभारी जब चाहते हैं तब बेवजह उनकी दुकानों के अंदर बैठे ग्राहकों की जामा तलाशी लेते हैं और उनके साथ अभ्रदता करते हैं। वहीं दुकानों के बाहर खड़ी गाड़ियों को उठाकर ले जाते हैं और उनके चालान कर देते हैं। जिस कारण शाम होते ही इलाके में अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल नजर आने लगता है।
दरोगा की दबंगई से आम नागरिक भयभीत हैं और स्थानीय दुकानदारों की दुकानदारी में भारी गिरावट आई है। अगर दरोगा की दबंगई का यही आलम रहा तो इसके परिणाम गंभीर हो सकते हैं जबकि पुलिस विभाग के आला अधिकारी और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ पुलिस अधिकारियों को निर्देशित कर चुके हैं कि पुलिस जनता से मित्रतापूर्ण व्यवहार करें लेकिन त्रिपुला पुलिस चौकी प्रभारी अपने हाकिमों के फरमान की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं।