महताब खान
रायबरेली: कालाबाजारी को लेकर की गई शिकायत पर कार्रवाई न होने पर अपनी ही सरकार की फजीहत कराने के लिए रायबरेली भाजपा नगर अध्यक्ष संतोष पांडे अपने साथियों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गये।
आरोप है कि लॉकडाउन में एक थोक दवा व्यापारी द्वारा महंगे सेनेटाइजर बेचा गया है जबकि सरकार ने जो रेट तय किए थे उसके कई गुना बताया जा रहा है। जिसकी शिकायत नगर अध्यक्ष भाजपा द्वारा जिलाधिकारी व स्वास्थ्य मंत्री से की गई थी लेकिन आज तक इस पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। सवाल है कि जब भाजपा पदाधिकारियों की शिकायत पर अधिकारी गौर नहीं करेंगे तो आखिर आम जनता के साथ अधिकारी क्या न्याय कर पाएंगे।
0 Comments