शिवाकांत अवस्थी महराजगंज/रायबरेली: विकास खंड क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोटवा मदनियां में प्रा०वि० पोखरनी प्रथम के 12 छात्रो एव...
शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: विकास खंड क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोटवा मदनियां में प्रा०वि० पोखरनी प्रथम के 12 छात्रो एवं पूर्व मा०वि० कोटवा मदनियां के कक्षा 1 से 8 तक के 27 छात्र-छात्राओं को 20 अगस्त 2020 को निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण का कार्यक्रम संपन्न किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेश कुमार खंड शिक्षा अधिकारी महराजगंज तथा विशिष्ट अतिथि शिवशंकर सिंह जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ रायबरेली रहे।
आपको बता दें कि, कार्यक्रम में ब्लाक अध्यक्ष मधुकर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष हेमन्त सिंह, उपाध्यक्ष आलोक द्विवेदी तथा ग्राम प्रधान शत्रोहन वर्मा की उपस्थिति में ख0शि0 अधिकारी ने विद्यालय परिवार एवं छात्र छात्राओं को कोरोना महामारी केइस दौर में सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए निशुल्क यूनिफार्म वितरण के आयोजन एवं उत्तर प्रदेश शासन द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया।
कार्यक्रम में बोलते हुए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिला अध्यक्ष शिवशंकर सिंह ने कोरोना महामारी काल में शिक्षकों द्वारा किये जा रहे विभागीय/सामाजिक कार्यो व ऑनलाइन शिक्षण को सफल बनाने की भूमिका की सराहना किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लाक अध्यक्ष मधुकर सिंह ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि, मानव विकास के लिए शिक्षा के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण भी आवश्यक है। विद्यालय प्रांगण में पर्यावरण को शुद्ध रखने हेतु पीपल के पौधे का रोपण भी अतिथियों द्वारा जो अत्यंत ही सराहनीय कार्य है। उपस्थित अतिथियों ग्रामीणों एवं बच्चों का पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोटवा मदनिया के प्रधानाध्यापक शिवप्रसाद के द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय पोखरनी प्रथम के प्रधानाध्यापक शंकर बक्स सिंह, वारिस अली खाँ प्र0अ0, देशबन्धु चौरसिया प्र0अ0 टूक, सहा0अ0 सोनिया अवस्थी, जगजीवन, संदीप पाल, अमित यादव, एस०एम०सी० अध्यक्ष बुधईराम मौर्य, सदस्य देवतादीन, खैरूननिशां, श्रवणकुमार आदि उपस्थित रहे।