शिवाकांत अवस्थी बछरावां/रायबरेली: बछरावां नगर पंचायत के पुराने कार्यालय में प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे जा रहे...
शिवाकांत अवस्थी
बछरावां/रायबरेली: बछरावां नगर पंचायत के पुराने कार्यालय में प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे जा रहे हैं। इस योजना का लाभ नगर पंचायत में रजिस्टर्ड सैकड़ों वेंडरों को मिलेगा। इस योजना के तहत शहरी और ग्रामीण सड़कों के किनारे स्ट्रीट वेंडर जो फल, सब्जियां बेचते हैं या रेहड़ी पर छोटी मोटी दुकानें लगाते हैं, वे इस स्व निधि योजना के तहत भारत सरकार द्वारा ₹10000 का लोन प्राप्त करके लाभ उठा सकते हैं। सरकार द्वारा दिया गया यह लोन रेहडी और पटरी वाले दुकानदारो को 1 साल के भीतर किस्त में लौटाना होगा, यह जानकारी नगर पंचायत के अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह उर्फ रामजी व अधिशासी अधिकारी अजीत कुमार बागी ने दी है।
आपको बता दें कि, उन्होंने बताया कि, पिछले माह की 7 तारीख को केन्द्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री स्व निधि योजना शुरू की गई है। इसके अंतर्गत फेरी व्यवसाय के तहत रेहडी, ठेलो और फेरी लगाकर काम करने वाले लघु व्यापारियों को दस-दस हजार रुपये का लोन दिया जाना है। यह लोन अधिकतम 10 प्रतिशत ब्याज दर के साथ होगा, लेकिन इसमें 7 प्रतिशत ब्याज केंद्र और 2 प्रतिशत ब्याज राज्य सरकार वहन करेगी। ऐसे में कुछ बैंक यदि दस प्रतिशत से भी कम ब्याज दर पर लोन देती हैं, तो इसका ब्याज न के बराबर होगा। लोन चुकाने के लिए व्यापारियों को एक साल का समय दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि, इस लोन को पाने के लिए नगर पंचायत में रजिस्टर्ड फेरी व्यवसाय वाले आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आधार कार्ड और बैंक पासबुक के अलावा आधार कार्ड से लिंक कराया गया, मोबाइल नंबर देना होगा। यदि कोई ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है, तो इस योजना के नाम से वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकता है। उन्होंने आगे बताया कि, नगर पंचायत द्वारा इस योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अब तक 150 से अधिक लोगों ने आवेदन किए हैं। कुछ लोगों के मोबाइल नंबर आधार से लिंक ना होने के कारण आवेदन नहीं हो सके। ऐसे में यदि किसी का आधार से लिंक कराया गया नंबर अपडेट नहीं है, तो योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा।