डीएम-एसपी मोहर्रम व गणेश चतुर्थी पीस कमेटी की बैठक करते हुए मोहर्रम व गणेश चतुर्थी पर जुलूस/ताजिया तथा मुर्तियों की स्थापना व विसर्जन पर...
डीएम-एसपी मोहर्रम व गणेश चतुर्थी पीस कमेटी की बैठक करते हुए
मोहर्रम व गणेश चतुर्थी पर जुलूस/ताजिया तथा मुर्तियों की स्थापना व विसर्जन पर है प्रतिबन्ध-डीएम-एसपी
त्योहरों को शासन की गाइडलाइन के अनुरूप घरों पर ही सोशल डिस्टेसिंग व मास्क के साथ है मनाना-वैभव श्रीवास्तव
शिवाकांत अवस्थी
रायबरेली: जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बचत भवन के सभागार में आगामी मोहर्रम एवं गणेश चतुर्थी पर्व के सम्बन्ध में समस्त थानाध्यक्षों एवं गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने कोविड-19 कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए कहा कि मोहर्रम एवं गणेश चतुर्थी के अवसर पर किसी भी प्रकार प्रेम और सौहार्द से पर्वो को शान्ति व सौहार्द एवं सोशल डिस्टेसिंग व मास्क का प्रयोग करते हुए घरों पर ही मनाया जाये।
आपको बता दें कि, उन्होंने कहा कि, शासन से प्राप्त निर्देशो के अनुसार मोहर्रम के अवसर पर किसी भी प्रकार की जुलूस/ताजिए की अनुमति नहीं दी गई है। वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत जनपद में किसी भी स्थलों पर ताजिए नही रखे जायेंगे और न ही किसी भी प्रकार के जुलूस की अनुमति दी जायेगी। जिन स्थानों व थानों पर पीस कमेटी की बैठक आहूत न की गई हो, तो तत्काल बैठक कराकर त्योहरों को शासन के निर्देशों के अनुरूप सम्पन्न कराये। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कहा कि, सभी गणमान्यजन धार्मिक गुरू जिस प्रकार से सहयोग देते आये है। इस बार कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए मोहर्रम व गणेश चतुर्थी पर्व को शासन की गाइडलाइन के अनुरूप शत प्रतिशत पालन करते हुए सकुशल सम्पन्न करायेंगे। भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार आगामी पर्वो को सादगी के साथ मनाया जाये। इन त्योहारों पर कोई भी जुलूस, कर्बला झांकी आदि नही निकाली जायेगी, और सार्वजिक स्थानों पर कोई गणेश आदि की मुर्तियों की स्थापना या ताजिया नही रखी जायेगी, न ही विसर्जित की जायेगी। उन्होंने कहा कि, किसी भी दशा में भीड़-भाड़ एकत्रित नही होने दी जायेगी। मोहर्रम में कोई भी अलम नही बैठायेंगे और न ही कोई जुलूस निकाला जाये। त्योहरों को अपने घरों में ही शान्तिपूर्ण ढंग व सोशल डिस्टेसिंग व मास्क का प्रयोग करते हुए मनाया जाये। घरों पर ही किसी भी प्रकार की भीड़-भाड़ न की जाये। आदेशों के तहत दुकानदारों को दुकानों के सामने भीड़-भाड़ नही करना है और साथ ही सोशल डिस्टेसिंग व मास्क का प्रयोग करते हुए कार्य करना होगा अन्यथा की दृष्टि में नियामानुसार कार्यवाही की जायेगी।मोहर्रम (ताजिया) व गणेश चतुर्थी के मद्देनजर प्रशासन द्वारा क्षेत्रों में शान्ति व्यवस्था बनाये रखे और त्योहारों को कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए पर्वो को घरों में ही मनाने की अपील भी की जाये, कि किसी भी दशा में जलसा व जुलूस निकालने पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया है, और सभी को सख्त हिदायत दी गई है कि, कोरोना महामारी के चलते सभी लोग त्योहरों को घरो पर ही मनाये। प्रशासन द्वारा जलसा व जुलूस निकलाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।
इस मौके पर एडीएम एफआर प्रेम प्रकाश उपाध्याय, एडीएम प्रशासन राम अभिलाष, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानन्द राय, एडी सूचना प्रमोद कुमार, चिकित्साधिकारी, विद्युत विभाग, नगर पालिका आदि अधिकारी सहित शान्ति समिति से जुडे उद्यमी अतुल गुप्ता, महेन्द्र अग्रवाल, पूनम तिवारी, अवतार सिंह छाबड़ा, ईमाम अली, मोहम्मद अहमद, मौलाना सुहैल अख्तर अंसारी आदि गणमान्यजन लोग उपस्थित रहे।