अम्बेडकर नगर में किन्नर के साथ मारपीट, किन्नर ने लगाया लूटपाट का आरोप
गणेश मौर्य
अम्बेडकरनगर: किन्नर के साथ हुई मारपीट और लूट की घटना के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं किन्नर ने आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई न होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है.
आपको बताते चलें कि अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत निवासी शहजादपुर कस्बा छावनियां सघतिया पूजा किन्नर पर 29 जुलाई 20 को रात के करीब 10:00 बजे विपक्षी बबीता किन्नर, केशव किन्नर, रेखा किन्नर, जानू राजकुमार, लंबू, 10 से 12 लोग लाठी-डंडों से लैस होकर घर में घुसकर पिटाई कर दी।
जिसके बाद पुलिस ने बबीता किन्नर, केशव किन्नर, रेखा किन्नर, जानू उर्फ राजकुमार, लंबू अज्ञात सहित 12 लोगों पर अकबरपुर कोतवाली में धारा 147, 188, 323, 504, 506, 452, दर्ज हुआ 15 दिन बीतने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। जिससे कि आक्रोशित होकर पूजा किन्नर के चेले मंगलवार को सुबह सड़क पर उतर कर न्याय मांग रही हैं।
किन्नरों के दो गुटों में का विवाद अब सड़क पर आ गया है। इसके पहले भी किन्नरों ने सड़क पर नंगा नाच किया। किन्नरों को काबू करने करने में पुलिस प्रशासन को भारी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने समझा-बुझाकर किन्नरों को हटाया, किन्नरों ने अपने गुरु पूजा के लिए सड़क पर घंटों न्याय की भीख मांगी।
दरअसल में शहर में किन्नरों के दो खेमों में इलाके के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। जिसको लेकर किन्नर पूजा ने कहा कि, पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया मगर अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई और जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है, जिसको लेकर किन्नर समाज आक्रोशित है और पुलिस के खिलाफ आंदोलन करने की तैयारी।