मरहूम हाजी इदरीश खाँ के घर पहुंचकर सपाइयों ने व्यक्त किया शोक संवेदना
इकबाल खान/ पवन चतुर्वेदी
उतरौला(बलरामपुर) पूर्व मंत्री डा० एस० पी० यादव व जिलाध्यक्ष राम निवास मौर्य ने उतरौला नगर पालिका अध्यक्ष मरहूम मो0 हाजी इदरीस खाँ के आवास पर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त किया।
पूर्व मंत्री ने कहा कि हाजी इदरीश बाबू लोकदल के जमाने से हमारे साथ समाजवादी पार्टी के साथ जुड़े रहे हैं। बाबू जी का हम सभी को छोड़कर जाना पार्टी के लिए अपूर्णनीय क्षति है। हाजी साहब ने समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाने के लिए हमेशा ही बड़े कर्मठता के साथ हमारे साथ रहे। जिलाध्यक्ष राम निवास मौर्या ने कहा कि हाजी साहब वैचारिक तौर पर मज़बूत व कर्मठ समाजवादी थे।
पूर्व मंत्री व जिलाध्यक्ष राम निवास मौर्य ने मरहूम के पुत्र मो० मोहसीन खान एडवोकेट जिला सचिव समाजवादी पार्टी व दुःखी परिजनों से कहा कि समाजवादी पार्टी इस दुःख की घड़ी में परिवार के साथ है, पार्टी हर संभव परिवार का मदद करेगी।
पूर्व विधायक अनवर महमूद ने कहा कि उतरौला विधानसभा के लिए बाबू का जाना बहुत ही दुखद है बाबू हमेशा पार्टी के लिए समर्पित नेता थे। नगर पालिका उतरौला में बाबू ने बहुत ही शानदार कार्य किया था। बाबू का जाना पूरे नगर के लिए दुखद है।
परशुराम वर्मा जिला उपाध्यक्ष व प्रभारी विधान सभा क्षेत्र गैसड़ी, डा अंसार अंसारी जिला उपाध्यक्ष व प्रभारी विधानसभा क्षेत्र तुलसीपुर, अध्यक्ष विधानसभा क्षेत्र उतरौला महेश कुमार यादव, मोहम्मद उमर खाँ अध्यक्ष विधानसभा क्षेत्र गैसड़ी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि जद्दन खां, जिला सचिव ऐजाज मलिक, जिला कार्यकारिणी सदस्य, बहलोल नियाजी, अंसार खान, शेषराम यादव, संतराम यादव, फैजान, शाह आलम, अंकित सूर्यवंशी ,हाजी शमीम नगर अध्यक्ष, डा सल्लू, मुशाहिद तुर्क, शाकिब महमूद, राशिद महमूद, मुलायम यादव, बब्बू सिंह, बब्बू भाई, विनय कुमार गुप्ता, पप्पू खां, कल्लन कुरैशी आदि ने पूर्व मंत्री के साथ मरहूम हाजी इदरीश साहब के दुःखी परिवार से मिल कर संवेदना व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment