27 व 28 अगस्त के अपराधी व सिविल वादों की नियत तारीखों में तबदीली।। Raebareli news ।।
शिवाकांत अवस्थी
रायबरेली: जनपद रायबरेली दिवानी न्यायालय में 27 व 28 अगस्त को कोविड-19 कोरोना के दृष्टिगत न्यायालय बन्द होने के कारण 27 व 28 अगस्त के नियत अपराधी व सिविल वादों की तिथियां बढ़ा दी गई है। जिसमें 27 अगस्त के नियत अपराधी व सिविल केसों की जनरल डेट 30 सितम्बर नियत की गई है। इसी प्रकार 14 अगस्त के नियत अपराधी व सिविल केसों की जनरल तिथि 01 अक्टूबर नियत की गई है।
आपको बता दें कि, जनपद न्यायाधीश अनूप कुमार गोयल ने जानकारी देते हुए बताया है कि, नोडल अधिकारी कम्प्यूटर, सहायक आदि को निर्देश दिये है कि, अपराधी व सिविल केसो पर आवश्यक कार्यवाही करें।
Comments
Post a Comment