रोजगार मेला का आयोजन 28 अगस्त को, इच्छुक अभ्यर्थी करे आॅनलाइन आवेदन।। Raebareli news ।।
शिवाकांत अवस्थी
रायबरेली: जिला सेवायोजन कार्यालय रायबरेली में एक दिवसीय आॅनलाइन रोजगार मेला का आयोजन 28 अगस्त को किया जा रहा है। रोजगार मेला में स्मार्टटेक इन्फाटेक्चर प्रा0लि0, मग्ध एग्रो प्रा0लि0 स्कापिक्स इण्डिया लि0, कल्यानी सोलर पावर, महार्षि दयानन्द वेकेनल टेनिग इन्स्टीयूट प्रा0लि0 आदि 05 कम्पनियाॅ लगभग 350 रिक्तियों के साथ प्रतिभाग कर रही है। कम्पनियों द्वारा ट्रेनीज, आपरेटर, सेल्स एजीक्युटिव, सेल्समैन कम्प्युटर आपरेटर पदो हेतु चयन प्रक्रिया सम्पादित की जायेगी। आयु 18 से 45 वर्ष तथा शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल से इण्टर परीक्षा उत्र्तीण आदि शैक्षिक योग्यता के अभ्यर्थी मेेले में सम्मिलित हो सकते है।
आपको बता दें कि, मेला में प्रतिभाग करने हेतु विभागीय पोर्टलेमूंलवरंदण्नचण्दपबण्पद (रोजगार मेला आई0 डी0 3244) के माध्यम से इच्छुक पंजीकृत अभ्यर्थी लाॅगिन करके नियोजको व उनके यहां उपलब्ध रिक्तियों के सापेक्ष आॅनलाइन आवेदन कर सकते है। अभ्यर्थियों का नियोजको/कम्पनियों द्वारा मोबाइल के माध्यम से साक्षात्कार लिया जायेगा। अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर पर ही नियुक्ति की सूचना दी जायेगी। अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है। नियोजको से अनुरोध है कि, वे अपने स्तर से साक्षात्कार की व्यवस्था करें।
Comments
Post a Comment