32 विद्युत उपभोक्ताओं का 5,32,608 रुपए है विद्युत बकाया बिजली विभाग ने बकायेदारों के खिलाफ चलाया विद्युत विच्छेदन अभियान शिवाकांत अवस्थी म...
32 विद्युत उपभोक्ताओं का 5,32,608 रुपए है विद्युत बकाया
बिजली विभाग ने बकायेदारों के खिलाफ चलाया विद्युत विच्छेदन अभियान
शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के निर्देशानुसार बिजली के बकायेदारों से राजस्व वसूलने के लिए व्यापक स्तर पर विद्युत कनेक्शन काटने का अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत दस हजार के ऊपर वाले बकायेदारों के कनेक्शन आगामी 10 दिनों के अंदर काटे जाएंगे। उत्तर प्रदेश विद्युत कारपोरेशन ने कनेक्शन काटो अभियान के लिए व्यापक रणनीति बनाई है। जिसके तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग रणनीति के तहत विद्युत विच्छेदन अभियान चलाया जा रहा है। उक्त जानकारी उपखंड अधिकारी आशीष श्रीवास्तव और अवर अभियंता अवनीश कुमार महराजगंज ने दी है।
आपको बता दें कि, इसी क्रम में उपखंड अधिकारी आशीष श्रीवास्तव और अवर अभियंता अवनीश कुमार ने इस संवाददाता के साथ हुई टेलिफोनिक वार्ता के दौरान बताया कि, बिजली बकायेदारों से राजस्व वसूलने के लिए महराजगंज विद्युत उपखंड के अंतर्गत व्यापक स्तर पर विद्युत कनेक्शन काटने का अभियान शुरू किया गया है। जिसके अंतर्गत 6 अगस्त 2020 को क्षेत्र के मोन और कैर गांव से इस अभियान की शुरुआत की गई है। जिसके अंतर्गत इन दोनों गांवों में कुल 90 बकायेदारों में से 32 विद्युत बकायेदारों के कनेक्शन विच्छेदित किए गए हैं। शेष बचे बकायेदारों का विद्युत कनेक्शन विच्छेदन आज यानी 7 अगस्त 2020 को अभियान के तहत किया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि, विच्छेदित किए गए 32 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शनों की कुल धनराशि 5 लाख 32 हजार 608 रुपए विद्युत बकाया है। शेष 58 बकायेदारों के कनेक्शन आज यानी 7 अगस्त 2020 दिन शुक्रवार को व्यापक रूप से अभियान चलाकर काटे जाएंगे।
उन्होंने आगे बताया कि, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के आदेशानुसार यह अभियान महराजगंज पावर हाउस के अंतर्गत आने वाले फीडरों हलोर, हरदोई, पारा कला, डेपारमऊ, चंदापुर पर निरंतर और व्यापक रूप से चलाया जाएगा। इन फीडरों के अंतर्गत आने वाले विद्युत बकायेदार या तो समय रहते अपना विद्युत बकाया बिल जमा करा दें, अन्यथा विद्युत बकाया न जमा करने की स्थिति में विद्युत विभाग के कर्मचारी चलाए जा रहे इस अभियान के तहत उनके विद्युत कनेक्शन विच्छेदित कर देंगे।
अभियान के दौरान त्रुटिपूर्ण/ गलत बिलो को ठीक करने का भी काम भी किया जा रहा है। उपखंड अभियंता आशीष श्रीवास्तव ने विद्युत बकायेदारों से अपील किया कि, यह अभियान लगातार चलता रहेगा। उपभोक्ता अपना विद्युत बिल जमा कर दें, और विच्छेदन की कार्रवाई से बचें। जिन बकायेदारों की लाइन काटी गई है। बिना बकाया जमा किए विद्युत संयोजन ना जोड़ें, अन्यथा उनके विरुद्ध विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के अंतर्गत एफ आई आर दर्ज करा दी जाएगी।
इस मौके पर रवि श्रीवास्तव, बृजेंद्र सिंह लाइनमैन समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।