35 वर्षीय युवती की सड़क दुर्घटना में मौत।। Raebareli news ।।
शिवाकांत अवस्थी
बछरावां/रायबरेली: बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर कस्बे में सेंट्रल बैंक के सामने अज्ञात वाहन की टक्कर से 35 युवती की दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर जैसे ही परिजनों को पहुंची कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है।
आपको बता दें कि, बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत जलालपुर की रहने वाली रेशमा बानो पुत्री मोहम्मद रशीद उम्र 35 वर्ष लखनऊ जाने के लिए गांव से बछरावां आई सुबह करीब 7:30 बजे कस्बे में लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सेंट्रल बैंक के सामने अज्ञात वाहन ने रेशमा को टक्कर मार दी। आनन फानन लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना जैसे ही गांव पहुंची गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।मृतका के पिता मोहम्मद रशीद ने बताया कि, उनकी बेटी लखनऊ में प्राइवेट नौकरी करके परिवार का पालन पोषण करती थी। मौत से मां बाप और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इस हृदय विदारक घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है।
थाना अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि, सूचना पर मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को कब्जे में ले लिया गया है। पीएम के लिए भेजा जा रहा है। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment