दूसरे मजहब के लड़के से सम्बंध रखने पर पिता ने बेटी को उतरा मौत के घाट, सुनाई वारदात की कहानी
पुलिस के मुताबिक, आरोपी का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है, उसकी पत्नी मायके में रहती है. मासूम अपने पिता के साथ रहती है. एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूत्रों से इस दरंदगी का पता चला था.
उसके बाद डीएसपी रामपुर, अभिमन्यू वर्मा ने छानबीन की. एक टीम बनाई, जिसमें लेडी कॉन्सटेबल के अलावा आशा वर्कर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और वार्ड सदस्य को शामिल किया. टीम पीड़िता के घर पहुंची और बच्ची से बातचीत की.बच्ची ने सुनाई आपबीती
पीड़िता ने टीम को आपबीती सुनाई. तथ्यों को वैरिफाई करने के बाद रात को खनेरी अस्पताल में बच्ची का मेडिकल करवाया गया. कमेटी की शिकायत पर आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसका मेडिकल करवाने के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा. हत्यारोपी की पहचान गोपालभाई नकुम के तौर पर हुई है।
गोपालभाई नकुम ने पूछताछ में कुबूला कि, 'बेटी इला के प्रेम संबंध मुझे और अन्य परिवारवालों को मंजूर नहीं थे। विधर्मी होने के कारण हम संबंध से नाखुश थे। उसे कई बार समझाया था। गुरुवार को पिता-पुत्री के बीच विवाद हुआ तो इला ने कहा कि, अब मैं इस घर का पानी तक नहीं पिउूंगी।
जिससे हमें बहुत गुस्सा आ गया और हमने पास में पड़े कपड़े धोने के धोके से इला के सिर पर 4-5 वार कर दिए। वह बुरी तरह जख्मी हो गई। तड़पने लगी तो एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।'
उसके बाद डीएसपी रामपुर, अभिमन्यू वर्मा ने छानबीन की. एक टीम बनाई, जिसमें लेडी कॉन्सटेबल के अलावा आशा वर्कर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और वार्ड सदस्य को शामिल किया. टीम पीड़िता के घर पहुंची और बच्ची से बातचीत की.बच्ची ने सुनाई आपबीती
पीड़िता ने टीम को आपबीती सुनाई. तथ्यों को वैरिफाई करने के बाद रात को खनेरी अस्पताल में बच्ची का मेडिकल करवाया गया. कमेटी की शिकायत पर आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसका मेडिकल करवाने के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा. हत्यारोपी की पहचान गोपालभाई नकुम के तौर पर हुई है।
गोपालभाई नकुम ने पूछताछ में कुबूला कि, 'बेटी इला के प्रेम संबंध मुझे और अन्य परिवारवालों को मंजूर नहीं थे। विधर्मी होने के कारण हम संबंध से नाखुश थे। उसे कई बार समझाया था। गुरुवार को पिता-पुत्री के बीच विवाद हुआ तो इला ने कहा कि, अब मैं इस घर का पानी तक नहीं पिउूंगी।
जिससे हमें बहुत गुस्सा आ गया और हमने पास में पड़े कपड़े धोने के धोके से इला के सिर पर 4-5 वार कर दिए। वह बुरी तरह जख्मी हो गई। तड़पने लगी तो एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।'