शराब के नशे में पार्टी में क्या हंगामा, पुलिस ने 5 डांसर और 5 युवकों को किया गिरफ्तार
पटना। मंगलवार के अहले सुबह पीताम्बर नगर स्थित अनिकेत होटल में डांस पार्टी में नशे में धुत्त युवकों के हंगामा की सूचना पर पुलिस ने पांच युवकों समेत पांच डांसरों को धर दबोचा।बताया जाता है कि पुलिस के आने की भनक मिलते ही कई लोग फरार भी हो चुके थे।
पुलिस टीम नशे में धुत्त युवकों के साथ ही पांच युवतियों को लेकर थाना पहुंची जो वहां नाचने आई थी।जब टीम ने पकड़े गए युवकों की जांच की तो सभी के शराब पीने की पुष्टि हुई।जिसके बाद आवश्यक कार्रवाई पूरी कर पुलिस ने गिरफ्तार किए गए पांचों युवकों को जेल भेज दिया।साथ ही बार बालाओं से आवश्यक पूछताछ कर उसे बॉन्ड भरवाकर छोड़ा है।जेल गए युवकों की पहचान रंजीत कुमार मनेर,राजू साव आरा,पवन कुमार शाहपुर,ललन कुमार कंकड़बाग, बिटेश्वर चौधरी आरा के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि सुबह करीब तीन बजे के आसपास एक कॉल आने पर इसकी सूचना मिली थी।इस पर गश्त लगा रही पुलिस टीम को वहां आवश्यक संख्या के साथ भेजा गया।जहां पुलिस ने ऊपरी तल्ले पर बने मैरिज हॉल में डांस करते हुए लड़कियों तथा उनके बीच हंगामा करते हुए युवकों देखा।पास जाने पर उनके मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी।जिसके बाद उनकी जांच कराई गई और वो नशे में धुत्त पाए गए है।उन्हें जेल भेज दिया गया है।
दूसरी ओर पटना से आये सभी बार बालाओं से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि उन्हें अमित सिंह ने बुक किया था।करीब ढाई बजे के बाद दो युवकों के विवाद के कारण मामले ने तूल पकड़ लिया।होटल में डांसरों के ठुमके में विवाद के बाद पकड़े गए लोगों की सूचना सुबह होते ही तेजी से वायरल होने लगीं।लोग अलग अलग कयास लगा रहे थे।
बताया जाता है कि मनेर के एक चर्चित बालू ठेकेदार की पोती की जन्मदिन को लेकर उक्त होटल में 20 लोगों की पार्टी का आयोजन किया गया था।लोग खा रहे थे,तभी वहां पटना के एक ऑर्केस्ट्रा से पांच डांसर पहुंच गई।इसके बाद डांस पार्टी शुरू हो गई।इसमें नशे में धुत्त युवकों ने अपना आधिपत्य जमाने के लिये बेवजह वहां बड़े लोगों से विवाद खड़ा कर दिया।पुलिस का कहना है कि लॉकडाउन में ऐसे पार्टी का आयोजन करना कानून का उल्लंघन है।उनपर केस दर्ज कर लिया गया है।आगे उसके आलोक में कारवाई होगी।