शव के अंतिम संस्कार की हो रही थी तैयारी, अचानक लाश के जिन्दा होने से मचा हड़कंप
कुशीनगर : कुशीनगर में अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां एक दाह संस्कार के दौरान शव के जीवित होने की खबर से अफरा- तफरी मच गयी। कई घंटों तक घटना स्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ यहां जुटी रही।
बुजुर्ग की सांस की परेशानी से हुई मौत
मिली जानकारी के मुताबिक जिले के पडरौना कोतवाली इलाके में शनिवार को ये घटना सामने आई। धौरहरा निवासी वृद्ध श्रीकिशुन मद्धेशिया को सांस लेने में परेशानी महसूस हो रही थी। घर वालों ने पहले तो घर पर ही हर संभव इलाज की कोशिश की, लेकिन लेकिन जब लाभ नहीं हुआ तो उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां इलाज में कोई फायदा नहीं होने के चलते बुजुर्ग की मौत हो गई। पूरे परिवार में मातम छा गया। जिसके बाद शव को घर लाकर लोग अंतिम संस्कार की तैयारियों में लोग जुट गए।
रोकना पड़ा अंतिम संस्कार
शोक और मातम के बीच अंतिम सस्कार के लिए लोग शव को लेकर स्थानीय रामघाट पर पहुंचे। चिता सजाने के बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू हुई। इसी दौरान शव के मुह से पानी निकलने लगा। जिसके बाद लोगों को लगने लगा कि वह जीवित है। परिवार वालों ने बुजुर्ग का अंतिम संस्कार रोक दिया। देखते देखते ये खबर आग की तरह आस पास के इलाके में फैल गई। मौके पर सैकड़ों लोगों का मजमा लग गया।चिकित्कों ने की मौके पर पहुंच कर जांच
जिसके बाद परिवार वालों ने सूचना भेज कर एंबुलेंस भी बुलवा ली, एक चिकित्सकर और एंबुलेस के साथ में मौके पर पहुंचे डॉक्टर ने शव की दोबारा से जांच की । लेकिन चिकित्सकों की जांच के बाद डॉक्टरों ने लोगों को निराश कर दिया।उन्होंने बताया कि मुर्दा जीवित नहीं है। जिसके बाद लोग दोबारा से निराश हो गए। कई घंटों की अफरा तफरी के बाद बुजुर्ग का अंतिम संस्कार कर दिया गया। आस पास पहुंचे तमाशबीनों को किसी तरह से समझा बुझा कर वापस भेजा गया। पूरे दिन शहर में मुर्दा जीवित होने की अफवाह चर्चा का विषय बनी रही।