विधुत विभाग की लापरवाही से घोड़े की मौत, बिजली के करंट से तांगा चालक की हालत गम्भीर
रिपोर्ट : राजीव मोंगरा
सहारनपुर : जनपद में आज सुबह से ही भारी बारिश हो रही है बरसात के चलते घोडबग्गी चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले उत्तम विहार कालोनी निवासी विनोद प्रजापति अपनी घोड़ाबग्गी लेकर नीलकण्ठ विहार कालोनी से वापस तोता चौक की ओर लोट रहा था ।
रिद्धी-सिद्धी गारमेन्टस के पास लगे बिजली के पोल में आये करन्ट की चपेट में आने से घोड़े की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी । जबकि चालक विनोद बुरी तरह घायल हो गया । जिसे जिला चिकित्सालय मे भर्ती किया गया। वहां मौजूद लोगो का कहना है कि बिजली के पोल पर एक नंगा तार काफी समय से लटका पड़ा है ।
जिसकी सूचना बिजली विभाग को कई बार देने के बावजूद भी बिजली विभाग की से कोई कार्यवाही नही की गयी जिसका खामियाजा घोडबग्गी चलाने वाले गरीब मजदूर को अपने घोड़े की जान देकर चुकाना पड़ा और वो खुद गम्भीर रूप से घायल हो चूका है |
Comments
Post a Comment