शिवाकांत अवस्थी महराजगंज/रायबरेली: इन्हौना हैदरगढ़ रोड पर स्थित विद्युत उप केंद्र महराजगंज में गुरुवार को उपभोक्ता शिकायत निवारण के तहत कैंप...
महराजगंज/रायबरेली: इन्हौना हैदरगढ़ रोड पर स्थित विद्युत उप केंद्र महराजगंज में गुरुवार को उपभोक्ता शिकायत निवारण के तहत कैंप लगाकर एक ही छत के नीचे बिजली संबंधी समस्याओं का त्वरित निवारण किया गया। लगाए गए कैंप में एसडीओ आशीष श्रीवास्तव और अवर अभियंता अवनीश कुमार ने क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनी और आवेदन का पंजीयन कर उनका निस्तारण किया।
आपको बता दें कि, अवर अभियंता अवनीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, विद्युत उपकेंद्र पर गुरुवार को कैंप लगाकर 65 कंजूमर से 2 लाख 30 हजार 629 रुपए जमा कराए गए। इस दिन चलाए गए चेकिंग अभियान में बिल न जमा होने पर 15 घरों के बिजली कनेक्शन काटे गए, जिसमें 4 हलोर, 6 हरदोई, 3 चंदापुर, 2 डेपार मऊ फीडरों के हैं, इन 15 उपभोक्ताओं का 1 लाख 50 हजार रुपए बिल बकाया था। वहीं पीटीडब्ल्यू निजी नलकूपों के 8 विद्युत बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए हैं। जिनमें हलोर के 3, डेपारमऊ 2 तथा हरदोई में 3 विद्युत उपभोक्ता शामिल है, इनका 4 लाख 5 हजार 269 रुपए विद्युत बिल बकाया था।
अवर अभियंता अवनीश कुमार ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि, विद्युत खंड परीक्षण गोरा बाजार द्वारा 6 घरों के मीटर बदले गये हैं, जो पहले से खराब पड़े थे, जिनकी नो डिस्प्ले आ रही थी। इसके अलावा 27 कंज्यूमर्स के बिल सही किए गए हैं, तथा 16 कंज्यूमर्स के पूर्व में लगाए गए मीटर जो फीडिंग नहीं थे, उन्हें फीड कराए गए हैं, और एक कंजूमर का डबल बिल आ रहा था, जिसे ठीक करा कर 33 हजार रुपए माफ किया गया है।
उन्होंने बताया कि, कैंप में उपभोक्ताओं की अन्य समस्याएं भी सुनी गई और उनका त्वरित निदान किया गया।
वहीं एसडीओ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि, बकाया जमा कराने का अभियान आगे भी जारी रहेगा। उपभोक्ताओं की शिकायतों के निदान और बकाया बिल जमा कराने के लिए बिजली विभाग द्वारा महराजगंज उपकेंद्र पर गुरुवार को दूसरा कैंप लगाया गया। कैंप में उपकेंद्र से जुड़े 65 उपभोक्ताओं ने बकाए बिल का भुगतान किया। 27 उपभोक्ता, बिल में गड़बड़ी की शिकायत लेकर कैंप में पहुंचे थे। उनके बिल की गड़बड़ी ठीक कर शिकायत दूर की गई। उपकेंद्र के अफसरों ने गुरुवार को चेकिंग अभियान भी चलाया। जिसमें 15 घरों तथा 8 पीटीडब्ल्यू निजी नलकूपों के कनेक्शन चेक किए गए। जिनकी बकाए की रकम अधिक होने और तत्काल बिल न जमा करने की वजह से उनके कनेक्शन काट दिए गए। वहीं 6 लोगों के मीटर खराब थे, गृहस्वामी की शिकायत पर उनके मीटर बदल दिए गए।
इस मौके पर पवन टीजी सेकंड, अशोक टीजी सेकंड, पंकज टीजी सेकंड, रवि श्रीवास्तव, बृजेंद्र लाइनमैन सहित अन्य विद्युत स्टाफ मौजूद रहा।