जिस लड़की की हत्या में पिता पुत्र काट रहे जेल में सजा, वो मिली जिन्दा, जानिए पूरा मामला
अमरोहा: पुलिस की विवेचना में घर से फरार युवती की हत्या में पिता और भाई को जेल भेज दिया। कोर्ट में मुकदमा चल रहा। मामला आने के बाद एसपी ने तत्कालीन इंस्पेक्टर अशोक शर्मा को निलंबित कर दिया है।
मामला यूपी के अमरोहा जनपद के आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव मलकपुर का है। डेढ़ वर्ष पूर्व गांव निवासी सुरेश की पुत्री गायब हो गई थी। जिसकी बरामदगी के लिए सुरेश ने आदमपुर पुलिस से गुहार लगाई थी। गांव के ही कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की थी लेकिन पुलिस युवती को बरामद करने में नाकाम रही। जिस पर पिता सुरेश ने आदमपुर पुलिस पर युवती को गायब करने वालों के साथ हम साज होने का आरोप लगाते हुए कोर्ट की शरण ली।
28 दिसम्बर 2019 को पुलिस ने युवती की हत्या करने का आरोप लगाते हुए सुरेश और उसके बेटे रूपकिशोर के अलाव थाना गजरौला के गांव शीशों वाली निवासी देवेंद्र पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। पिछले आठ माह से बाप बेटा जिंदा युवती की हत्या के जुर्म में जेल काट रहे हैं।
शुक्रवार की सुबह युवती के गांव पौरारा में होने की सूचना पुलिस को मिली। जिसके बाद पुलिस युवती को थाने ले आई। युवती के जिंदा होने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई। ग्रामीण इकट्ठा होकर आदमपुर थाने पहुंच गए और पुलिस की कार्यवाही के प्रति नाराजगी जताते हुए रोष प्रकट किया। दर्जनों ग्रामीण आदमपुर थाने में मौजूद हैं।