मुहर्रम और गणेश चतुर्थी को लेकर प्रशासन ने पीस कमेटी की बैठक में बताये शासन के दिशा निर्देश
गणेश मौर्य
अम्बेडकर नगर। मोहर्रम को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने के संबंध में थाना सम्मनपुर परिसर में थानाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान धर्मगुरुओं तथा ताजिया कमेटी के पदाधिकारियों के साथ हुई मीटिंग मे थानाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने कहा कि मोहर्रम का त्योहार आपसी मेल मिलाप और भाईचारे की भावना से मिलजुल कर शांति पूर्ण सद्भाव के साथ मनाएं।
थानाध्यक्ष ने कहा कि शासन स्तर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत पालन करते हुए शांतिपूर्ण एवं सद्भाव के साथ मुहर्रम के पर्व को मनाना है। पवित्र मुहर्रम पर्व के दौरान जुलूस, सामूहिक स्थलों पर इमाम का ताजिया व गणेश पूजा अथवा दुर्गा पूजा के दौरान प्रतिमा का पंडाल नहीं लगाया जाएगा विसर्जन एवं शोभायात्रा भी पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
वही मोहर्रम के ताजिए को दो से चार लोग कर्बला के रास्ते से होते हुए सभी ताजियों को एकत्र कर के कर्बला तक ले जाएंगे और दफन करेंगे। समाज के बेहतरी के लिए कोविड-19 के प्रोटोकॉल अनुपालन मे मास्क एवं शारीरिक दूरी बनाकर अपने घरों में पवित्र पर्व को मनाना है। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को चौकस बनाए रखने का भी आश्वासन दिया और कहा कि कोविड-19 का अनुपालन न करने वालों के खिलाफ तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस कप्तान द्वारा सख्त निर्देश दिया गया है कि मुहर्रम,गणेश चतुर्दशी व दुर्गा पूजा के पवित्र पर्व को मनाए जाने में किसी प्रकार की खलल नहीं होनी चाहिए। जिस क्षेत्र में शिकायत मिलती है उस क्षेत्र में थानाध्यक्ष व सीओ तत्काल कार्रवाई करेंगे। बैठक मे मौलाना नूरुल हसन, राजकुमार, साकिर हुसैन, मनोज कुमार, दानिश रिज़वी, रमेश चंद्र यादव, फैजान नकवी,अली हैदर, दिलशाद अब्बास, कुमैल रिज़वी आदि लोग उपस्थित रहे।