जिला कारागार एटा में बंदी भाइयों की बहन ने आकर राखी जमा की उसे लिफाफे में बंद कर अपने बंदी भाइयों का नाम बैरक नंबर आज ही आदि लिखकर कोविड डेस्क जमा की ।जिसे आज सैनिटाइज करके बंदियों को वितरित किया जाएगा ।
यह राखी दिनांक 3 को रक्षाबंधन के दिन बंदियों को दिया जाएगा जो अपनी कलाई पर बांध लेंगे रक्षाबंधन के दिन क्योंकि मिठाई आदि प्रतिबंधित है इस दिन कारागार प्रशासन को बंदियों को विशेष भोजन के साथ खीर वितरित करेगा।किसी भी बहन कि मुलाकात बंदी से नहीं कराई जाएगी।
0 Comments