शिवसेना की पुलिस को खुली धमकी, अगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो खुद गोकशों से निपटेंगे कार्यकर्ता
मेरठ: शिवसेना कार्यकर्ताओं ने महानगर प्रमुख मोहित त्यागी के नेतृत्व में गोकशी के विरोध व निराश्रित पशुओं को लेकर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। प्रदेश महासचिव व पश्चिमी यूपी प्रभारी धर्मेन्द्र तोमर ने कहा कि मेरठ के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में थानों व चौकियों की मिली भगत से लगातार गोकशी हो रही है, जिसकी सूची आज प्रशासन को सौंपी गई है ,
यदि प्रशासन ने गोकशी नहीं रुकवाई तो शिवसैनिक अपने तरीके से गोकशों से निपटेगी। मेरठ की सड़कों पर निराश्रित पशु छुट्टा घूमते है, जिसके दुर्घटना में पशुओं और वाहन चालकों को चोटें व मृत्यु की संभावनाएं बनी रहती है, प्रशासन शीघ्र सड़कों पर घूमने वाले पशुओं के लिये आश्रय स्थल बनाकर उन्हें वहाँ भेजे । रासुका के तहत सख्त कार्रवाई की जाए ।
प्रदर्शन करने वालों में अवधेश शर्मा, अवनीश आर्य, सोनिया उत्तम, सनी प्रधान, कमल प्रजापति, यासीन खान, रविन्द्र ध्यानी, योगेश कौशिक, अंजली, किरण वर्मा, नरेश कुमार, सनी लोधी, विपिन प्रजापति, दीपक यादव, सचिन कुमार आदि शिवसेना पदाधिकारी शामिल रहे।
Comments
Post a Comment