बलरामपुर में मंदिर से भगवान हुए चोरी, मंदिर का ताला तोड़कर चार अष्टधातु की मूर्ति चोरी कर ले गए चोर
बलरामपुर। सादुल्लाह नगर थाना के ग्राम पंचायत मानीगढहा के 24/25 अगस्त की रात 1990 में निर्मित राम जानकी मंदिर में सामने लगा दरवाजा के ताला तोड़कर डेढ़ लाख रुपये कीमत की चार मूर्ति चुरा लिया ।
प्रात:काल पुजारी बालक राम पूजा करने के लिए आए तब मूर्ति न देख स्तंब रह गया ।मूर्ति की चोरी की सूचना ग्राम प्रधान गज्जे को दिया । उसके बाद ग्रामीण की भीड़ इकट्ठा हो गए । इस घटना से ग्रामीणों में दहशत है ग्रामीणों का कहना है कि कलकत्ता से पुर्वजों के जमाने से मूर्ति लाया गया था
पूजा पाठ किया जाता है लेकिन मूर्त्ति नुकसान होने से मंदिर कमेटी ने तहरीर दिया है । घटना स्थल का निरीक्षण सी ओ राधा रमण सिंह व फारेनसिंक टीम ,क्राइम ब्रांच टीम ने किया ।
Comments
Post a Comment