हैदराबाद : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के अधिकारियों ने किसरा के तहसीलदार को एक करोड़ दस लाख रुपयों की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। तहसीलदार नागराज को अधिकारियों ने हिरासत में लिया है। तहसीदार ने भूमि के रिकॉर्ड दर्ज नाम बदलने और पट्टापास बुक देने के संदर्भ में इतनी भारी रकम की रिश्वत मांगी थी।
बताया गया कि किसरा मंडल के रामपल्ली दायरा गांव में सर्वे नंबर 604 से 614 तक 53 एकड़ भूमि को लेकर दो गुटों के बीच का मामला अदालत में विचाराधीन है
इस क्रम में तहसीलदार ने एक गुट के मर्जी के मुताबिक रिकॉर्ड बनाने की बात मानी। इसके लिए तहसीलदार ने 2 करोड़ रुपये रिश्वत देने की मांग की।
इस क्रम में शुक्रवार की रात एएस राव नगर में अपने घर पर रिश्वत की पहली किश्त 1 करोड़ 10 लाख रुपये लेते समय एसीबी के अधिकारियों ने रंगे हाथों पकड़ा।
इस काम में रामपल्ली दायरा गांव के कंदाडि अंजी रेड्डी और वरंगल के श्रीनाथ यादव के साथ मिलकर रामपल्ली के वीआरए साईराज ने तहसीलदार को सहयोग दिया। तीनों आरोपियों को एसीबी के अधिकारियों ने हिरासत में लिया। अधिकारी तहसीलदार और उनके रिश्तेदारों के घरों की तलाशी ले रहे हैं।
तेलंगाना के किसारा इलाके में तहसीलदार को 1 करोड़ 10 लाख रुपये घूस लेते हुए एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ा, इतना पैसा घूस में लिया जा रहा है तो बताओ इनके पास प्रॉपर्टी कितनी होगी@ProfNoorul @AnsariK786 @SRiitu pic.twitter.com/Oa3cyUDbI0
— Aman Pathan (CARE OF MEDIA) (@careofmedia) August 15, 2020
0 Comments