बीजेपी नेता कोरोना वायरस को लेकर बेतुका बयान देने से बाज नहीं आ रहे हैं इनके बयान में तो ना कोई सर है ना कोई पैर. कोई बीजेपी नेता भाभी जी पापड़ खाने की सलाह देता है तो कोई गोमूत्र पीने की सलाह देता है अब बीजेपी सांसद सुखबीर सिंह जौपुरिया ने दावा किया कि कीचड़ में बैठकर शंख बजाने से कोरोना भाग जाएगा.
कोरोना वायरस महामारी से पूरी दुनिया लड़ रही है। कोरोना वायरस के मरीजों के लिए उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत ही अहम भूमिका निभाती है, ऐसे में इसे बढ़ाने को लेकर अलग-अलग तरह के दावे लोगों की ओर से किए जा रहे हैं।
इस बीच भाजपा सांसद सुखबीर सिंह जौपुरिया ने दावा किया है कि मिट्टी लगाकर शंख बजाने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और यह कोरोना वायरस से लड़ाई में मदद कर सकती है।
कीचड़ में बैठकर शंख बजा रहे ये जनाब सवाई माधोपुर से बीजेपी-सांसद सुखबीर जौनपुरिया हैं.
— Aman Pathan (CARE OF MEDIA) (@careofmedia) August 14, 2020
इनके अनुसार कीचड़ में शंख बजाने से कोरोना भाग जाएगा...
जिसे कोरोना हो जाये उसे अब इलाज कराने की जरूरत नही है इन श्रीमान के अनुसार
अंधभक्तों की जय हो@careofmedia pic.twitter.com/kH5eyZ3vaC
0 Comments