BJP के कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग की जरूरत नहीं!
रोहतक। शहर में होने वाले सत्ताधारी दल बीजेपी के कार्यक्रमों में आने से शायद कोरोना को भी डर लगता है, इसीलिए जनता की भीड़ बिना किसी डर के जमा हो जाती है। निडर कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग की परवाह किए बिना और मास्क लगाए बगैर एक-दूसरे पर गिरने को रहते हैं।
बीते दिवस जिला विकास भवन में हुई रोहतक सांसद अरविंद शर्मा की मॉनीटरिग कमेटी की बैठक में जिला प्रशासन के नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ते देखने को मिली। किसी ने शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया। लोग आपस में सटकर खड़े हो गए। जिले के सभी अधिकारी यहां मौजूद थे, लेकिन एक बार भी सख्ती दिखाने की कोशिश भी नहीं की गई।
सांसद के समक्ष शिकायत लेकर लोग बाहर से लगातार आने लगे। शाम करीब तीन बजे तक भीड़ बढ़ती गई। जगह न होने के कारण कई अधिकारी तो कुर्सियों से खड़े हो गए।
हालात ऐसे हो गए कि सांसद और अधिकारियों की सभागार में लगीं कुर्सियों के चारों तरफ लोग समूह में जमा हो गए। इससे पहले भी ओपी धनखड़ की प्रदेेशाध्यक्ष के रूप में ताजपोशी के समय यही नजारा देखने को मिला था।
Comments
Post a Comment