BJP दे रही महाराज को पूरा सम्मान, पहले बैग उठाते अब बीजेपी नेता को चप्पल पहनाते नजर आए ज्योतिरादित्य सिंधिया
मध्य प्रदेश में 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले ग्वालियर-चंबल अंचल में सीएम शिवराज सिंह और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मेगा शो किया. इस दौरान एक अनोखी तस्वीर सामने आई. जिसमें सिंधिया ने कई महीनों से नंगे पैर रहने वाले प्रद्युम्न सिंह तोमर को चप्पल पहनाई.
आज फूल बाग मैदान में जैसे ही सिंधिया ने मंच पर अपना भाषण खत्म किया, ठीक उसके बाद उन्होंने मंच पर ही सबके सामने मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के पैरों में चप्पल पहनाई. इसके बाद सभा में तालियों की आवाज गूंज उठी.
इसके साथ ही चप्पल पहनाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और कांग्रेस में रहकर महाराज कहलाने वाले बीजेपी में जाकर उनकी हालत बुरी हो गई है ऐसा सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है. इससे पहले ज्योतिराज सिंधिया को बीजेपी के छोटे नेताओं के साथ सबसे नीचे पोस्टर में जगह मिली इस पर भी कई सवाल खड़े किए गए.
आपको बता दें कि प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वह कभी खुद फावड़ा लेकर नालों की सफाई करने उतर जाते हैं, तो कभी सड़क और शौचालयों की सफाई करने. उन्होंने संकल्प लिया था कि जब तक उनके क्षेत्रवासियों की समस्याओं का निदान नहीं हो जाता, वह नंगे पैर रहेंगे. यहां तक कि शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्री पद की शपथ भी उन्होंने नंगे पैर ली थी.
Comments
Post a Comment