शिवाकांत अवस्थी रायबरेली: समाजवादी पार्टी द्वारा 9 अगस्त 1942 की क्रान्ति पर आधारिता पुस्तिका ‘‘अगस्त क्रान्ति की समाजवादी दिशा’’ का वि...
शिवाकांत अवस्थी
रायबरेली: समाजवादी पार्टी द्वारा 9 अगस्त 1942 की क्रान्ति पर आधारिता पुस्तिका ‘‘अगस्त क्रान्ति की समाजवादी दिशा’’ का वितरण रायबरेली समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष इ. वीरेन्द्र यादव व पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा विगत कई दिनों से भिन्न-भिन्न स्थानों पर किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को पार्टी के जिला मुख्यालय पर जिलाध्यक्ष श्री यादव ने इस पुस्तक का वितरण किया।
आपको बता दें कि, इस अवसर पर जिलाध्यक्ष इ. वीरेन्द्र यादव ने उपस्थित समाजवादी साथियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अगस्त क्रान्ति की समाजवादी दिशा पुस्तक नहीं बल्कि प्रेरक संदेश है, दिनाँक 8 अगस्त 1942 की रात्रि में अंग्रेजों भारत छोड़ों का प्रस्ताव पास हुआ। गांधी जी ने इस अवसर पर एतिहासिक आवहन किया ‘‘करो या मरो या तो स्वाधीनता प्राप्त कर लो या मर मिटो’’ 9 अगस्त 1942 का दिन ब्रिटिश राज से भारत के मुक्ति संघर्ष का एतिहासिक दिन था तय कार्यक्रम के अनुसार बम्बई के ग्वालिया टैक मैदान के चारों तरफ पुलिस तैनात थी, किन्तु अरूणा आसफ अली ने मैदान में तिरंगा फहरा ही दिया, इसके बाद तो पूरे देश में हलचल मच गयी।
समाजवादी साथियों ने तब नेतृत्व सम्भाल लिया। अगस्त क्रान्ति को सफल बनाने में जयप्रकाश नारायण, डा0 राम मनोहर लोहिया, युसूफ मेहर अली, रामनन्दन मिश्र अग्रणी रहे। गांधी जी ने हर हिन्दुस्तानी से कहा था वह अपने को आजाद समझे। लड़ाई छिड़ने पर स्वभावतः उनके मार्गदर्शन के लिए कोई नेता बाहर नहीं रहेंगे, इसलिए उनको ही अपना नेता बनकर अपनी जिम्मेदारी को समझकर अपना कार्यक्रम बनाकर युद्ध को चलाना होगा। आज यही उद्बोधन समाजवादी पार्टी के हर कार्यकर्ता, नेता पदाधिकारी के लिए मार्गदर्शन का प्रेरक संदेश है। सन् 2022 में समाजवादी सरकार का काम जनता के नाम उद्घोष रहेगा। देश की विविधता को नष्ट करने की साजिशों के दौर में संवैधानिक मूल्यों को बचाने तथा हर नागरिक का समृद्ध एवं सुरक्षित जीवन सुनिश्चित करने के लिए समाजवादी पार्टी प्रतिबद्ध है। सन् 2022 के लिए अपनी तैयारियों में हमें कोई कसर नहीं रखनी है।
इस अवसर पर महासचिव मो. अरशद खान, राजेन्द्र यादव, मो. सलीम, वीरेन्द्र बहादुर, रामप्रसाद यादव ‘रामे’, मेहरबान सिंह, मो. फहीम, अरविन्द चैधरी, शीतला प्रसाद यादव, कृपाशंकर यादव, रमेश मौर्या, कुलदीप यादव, राजेश मौर्या, अजमेरी, नीरज यादव, आनन्द एडवोकेट, जीतेन्द्र मौर्या, दिनेश यादव, विनय यादव, इम्तियाज हुसैन, बबलू यादव, हेमन्त कुशवाहा, अरविन्द यादव आदि अनेकों लोग उपस्थित रहे।