मायके जाने से मना किया पति ने तो महिला ने दो मासूम बेटियो को मार डाला
जालौन । कोटरा थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने अपने पति से मायके जाने की जिद की तो पति ने उसे मना कर महिला को आक्रोस में अपनी दो मासूम बेटी को मौत के घाट उतार दिया महिला ने अपना सर पत्थर से फोड़ लिया सुचना ।मिलने पहुची एट थाना व् कोटरा ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमाटम के भेज दिया
बताते चले कोटरा थाना क्षेत्र ग्राम चीरावली निवासी मजदुर महेन्द्र अहिरवार की पत्नी प्रतिमा ने मायके जाने को कहा पति ने मना कर प्रतिमा अपनी जिद में अड़ गई महेंद्र अपने पिता के साथ भैसे चराने चला गया महेन्द्र की माँ गाँव में चली गई
प्रतिमा की आँखों में खून सबार हो गया प्रतिमा ने अपनी दो मासूम बेटियो को मौत के घाट उतार दिया प्रतिमा न खुद का पत्थर से सर फोड़ लिया जब महेन्द्र की माँ घर पहुची देखा की प्रतिमा बा दोनों बच्ची जमीन पर पड़ी महेन्द्र माँ की चीख पुकार सुन के पडोसी पहुच गये सुचना मिलते मौके पर पुलिस शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मौके का पर पहुचे अपर पुलिस अधीक्षक व् थाना प्रभारी दोनों मासूम बच्चियों की हत्या एक की गला दबाने से हुई दूसरे की हत्या सर पर गहरी चोट है Police ने आरोपी महिला को अस्पताल भर्ती करा दिया अभी किसी ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है
*मो रईस की खास रिपोर्ट बने रहे मेरे साथ यहाँ खबरों की पलपल जानकारी*
Comments
Post a Comment