[8/30, 8:11 PM] Aryanaryan: बिजली विभाग की उदासीनता के चलते बीस गाय को देनी पड़ी जान *मो रईस एडिटर चीफ व् रिपोटर रणवीर सिंह कदौरा ब्लाक* क...
[8/30, 8:11 PM] Aryanaryan: बिजली विभाग की उदासीनता के चलते बीस गाय को देनी पड़ी जान
*मो रईस एडिटर चीफ व् रिपोटर रणवीर सिंह कदौरा ब्लाक*
कदौरा । उरई , बिजली विभाग की उदासीनता के चलते आज बीस गाय को अपनी जान दे के चुकाना पड़ा जहाँ एक तरफ योगी सरकार गाय माता के लिये गोशाला बना रही बही उनको खाने के लिए भूसा से लेकर हर काम कर रही गोशाला में कर्मचारी से लेकर गाय को चराने के क्या युवको रखा पर चराने वाले ही आधी से ज्यादा गाय जिनके टेग लगा है वो रस्ते में फिरती नजर आ रही लेकिन कर्मचारियों को पूरा रूपये चाहिये जिस सरकार ने जिले से लेकर नगर पंचायत तक कार्य योजना पहुचाई आज उसी नगर पंचायत में बीस गाय ने अपनी जान देके प्रशासन को सबालों के कटगेरे पर खड़ा कर दिया आपको ज्ञात दिलाते चले की कस्बा कदौरा हमीरपुर हाइवे के किनारे खेतो करंट लगने से बीस गाय की जान चली गई सूचना मिलते ही कदौरा थाना प्रभारी में फ़ोर्स के साथ पहुच गये थाना प्रभारी ने उच्चधिकारियों को सूचना दी जिसमे सी ओ कालपी व उपजिलाधिकारी कालपी मौके पर पहुचे बही कालपी विधयाक भी मौके का मिलकर मुयाना किया और कहा कि उचित कार्रवाई होगी
[8/30, 8:56 PM] Aryanaryan: बिजली विभाग के जेई ने कहा मुझे सबूत दो
कदौरा बिजली विभाग की उदासनिता के चलते आज बीस गाय ने अपनी जान देके विभाग की पूरी पोल खोल दी इस संबद में बबीना जेई से संम्पर्क किया दूर भाषा पर तो कहने लगे की मुझे ये सबूत दो की गाय करन्ट लगने से मरी है क्या विडियो है आपके पास गाय मर गई तो मै क्या करूँ मै घटना स्थल पर नही जाता हुँ यह रोज मर्रा की जिंदगी है मुझे क्या करना मेने अपने कदौरा लाइन मैन से कह दीया वो जाके लाईन सुधार देगा बाकी का काम प्रशासन करेगा और रही बात मेरी तो उसका जबाब हर सरकार में देता रहा हुँ मेरे लाने कोई कार्रवाई नही कर सकता मेने जो भी बिजली विभाग के सब स्टेसन में काम किया आज दिन तक कारवाई नही हुई इस सरकार में मेरा कुछ नही होगा
[8/30, 10:11 PM] Aryanaryan: वो आधे ज्यादा बहार फिरती रहती अगर कस्बे के लोग उनको घर ले जाई तो जुर्माना देना होगा अब बीस गाय जो विजली विभाग की उदासीनता के चलते मरी अब इसका जबाब कौन देगा अब कोई बोलने बाला नहीं अब तो सिर्फ सरकार से जनता को उम्मीद है अब योगी सरकार क्या जेई बबीना के खिलाफ करवाई करेगा या नहीं और सिर्फ जेई बबीना एक ऐसा करखाना चलऊ रहे जो विभाग का आदमी है उसी के कहने पर किसी के घर पर कार्रवाई होती है पुरे विभाग का काम देखता है 50 हजार रूपये बिल हो तो वही युवक देखता है जेई अपनी मर्जी से काम नहीं कर सकते हैं अब क्या होगा यह तो आने वाले समय बतायेगा