शिवाकांत अवस्थी रायबरेली: जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने समस्त एसडीएम व समस्त अपर जिला सहकारी अधिकारी को निर्देश दिये है कि, रबी अभियान...
शिवाकांत अवस्थी
रायबरेली: जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने समस्त एसडीएम व समस्त अपर जिला सहकारी अधिकारी को निर्देश दिये है कि, रबी अभियान के लिए भंडारित यूरिया को विशेष पारिस्थितियों में 50 प्रतिशत खरीफ में ही प्रयोग करने हेतु शासन द्वारा अनुमति दी गई है। पीसीएफ पर भंडारित यूरिया में से 1000 मेट्रिक टन तत्काल समितियो को भेजे जाने की अनुमति देते हुए कहा कि, यह प्रतिबन्ध लगाते हुए प्रत्येक किसान को यथासंभव 2 बोरी यूरिया ही दी जाए, जिससे अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित किया जा सके।
आपको बता दें कि, रायबरेली के डीएम वैभव श्रीवास्तव ने कहा कि, लेखपाल एवं पुलिस बल के सहयोग से अपनी देख-रेख में यूरिया का वितरण सुनिश्चित कराए। अपर जिला सहकारी अधिकारी नियमित भ्रमण कर यूरिया का वितरण कराए, यदि कहीं कोई अनियमितता पाई जाती है, तो तहसील के अपर जिला सहकारी अधिकारी एडीसीओ की जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी।
यूरिया भदोखर, डिघिया, दुसौती, लालूपुर, लोधवामऊ, कोनसा, देदौर, शोरा, खिरीजपुर, चंदापुर, टूक, अतरेहटा, घुरौना मऊ गर्वी, कोटवा मोहम्दाबाद, सहगोदमनपुर, थुलेंडी, बैंती रीवा, शिवगढ़, सराइसहजन, रामसान्डा, मतरौली, ऊंचाहार, धोबहा, रोहनियां, उमरन, सलीमपुर, मवई, धरई, व्योली, खैरहनी, पारी, डीह, खतौधन, बारा नं0 1, नसीराबाद, जायस, जोहवा, घुरवारा, राधाबलामपुर, डलमऊ, साई, सुठा पश्चिम, गौरा हरदोई, धधुता, जलालपुर घई, चम्पतपुर, जोगापुर, पाहो, भीतरगांव, अजीतपुरा, मलकेगावं समितियो को 18 मेट्रिक प्रत्येक समिति को यूरिया भेजे जाने के आदेश दिए गए है।
ए0आर0 ने जानकारी देते हुए बताया कि, खरीफ अभियान में यूरिया वितरण का लक्ष्य 19000 मेट्रिक टन है। जिसके विरुद्ध 17000 मेट्रिक टन अब तक यूरिया बट चुकी है, तथा गत वर्ष से तीन गुना यूरिया का वितरण हो चुका है। सभी समिति सचिवों को निर्देश दिए गए कि, प्रत्येक वितरण को पी0ओ0एस0 मशीन में तुरंत दर्ज करें और प्रथक से यूरिया नगद वितरण का रजिस्टर बनाये, जिसमे किसान की किसान बही का न0, आधार कार्ड नम्बर, पता, एवं हस्ताक्षर लिए जाए।