बलरामपुर में योगी सरकार के अफसरों ने दिखाई दबंगई, JCB से ध्वस्त किया दलित का घर और महिलाओं से की अभद्रता
इक़बाल खान
बलरामपुर। पीडब्लूडी के अवर अभियंता और जेई समेत सात के विरुद्ध गम्भीर धाराओं में मुक़दमा दर्ज किया गया है। दलित वर्ग के पीड़ित की शिकायत पर थाना तुलसीपुर में दर्ज मुक़दमा हुआ है। पीड़ित ने बिना किसी पूर्व सूचना जेसीबी मशीन से जबरन मकान ध्वस्त करनें तथा गाली गलौज देते हुए महिलाओं के साथ अभद्रता व जात सूचक गाली गलौज करनें का लगाया आरोप था।
पीड़ित प्रार्थीगण माता दीन पुत्र संतराम, प्रकाश पुत्र जगन, शंकर पुत्र राम अधार, राम करन पुत्र बेकारु और चिंगुद पुत्र बहादुर निवासी देवी पाटन थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर नें एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर पुलिस को बताया कि ग्राम देवी पाटन में सीरिया नाले के पूर्व दिशा स्थित मकान में प्रार्थीगण पिछले 20 वर्षों से अपनें परिवार व बच्चों के साथ रह रहे थे।
प्रार्थीगण ग़रीब और दलित वर्ग से हैं जो किसी तरह मेहनत मज़दूरी कर के परिवार का पेट भरते हैं। गुरुवार को दोपहर लगभग एक बजे के क़रीब पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता मेघ प्रकाश, अवर अभियंता बेचन राम व डीएन श्रीवास्तव, अनूप कुमार, अनुचर प्रमोद कुमार बिना किसी पूर्व सूचना के जेसीबी मशीन से मकान तोड़ने लगे मना करने पर दलित परिवार की महिलाओं के साथ गाली गलौज करते हुए आमादा फ़ौजदारी हो गए।
उपरोक्त अधिकारी व देवीपाटन निवासी राजेश तिवारी पुत्र हरिनाथ तिवारी आदि लगातार पीड़ितों को जात सूचक गाली देते रहे और धक्का मुक्की भी की। यही नहीं विपक्षियों नें खड़े होकर जबरन पीड़ितों का मकान जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया।प्रभारी निरीक्षक तुलसीपुर इकरार अहमद नें बताया कि प्रार्थना पत्र पर मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की निष्पक्ष जाँच की जा रही है।