रिलायंस, अमेजन और फ्लिपकार्ट पर होगी ONLINE दवाओं की बिक्री
Girish Malviya
जल्द ही अब कैमिस्ट यानी मेडिकल शॉप का भी नम्बर आने वाला है, रिलायंस वाले मुकेश अम्बानी ने डिजिटल फार्मा मार्किट प्लेस नेटमेड्स में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है और अमेजन इंडिया ने भी ऑनलाइन दवा बेचने का ऐलान किया है
अमेजन ने बेंगलूरू में ऑनलाइन फार्मेसी की शुरुआत की है. उसने ओवर दि काउंटर और डाक्टर की पर्ची के आधार पर दोनों तरह से दवा के लिये आर्डर लेने शुरू किये हैं इसके अलावा फ्लिपकार्ट भी ई-फॉर्मेसी में उतरने की तैयारी कर रही है।
रिलायंस, अमेजन और फ्लिपकार्ट की एंट्री हो गयी है तो सरकार जल्द ही ई फार्मेसी से जुड़े कानून में बदलाव कर ही देगी अभी तक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म वाले सिर्फ दवा का ऑर्डर बुक करते है लेकिन दवा की डिलीवरी उन्हें खुदरा या थाेक विक्रेता के जरिए ही करानी पड़ती है अब जल्द ही यह कानून बदल जाएगा इसका एक कारण ओर है और वो है टेलीमेडिसिन,......
रिलायंस टेलीमेडिसिन के क्षेत्र में आ गया है अब डिजिटल हैल्थ कार्ड की पॉलिसी में भी इसका जिक्र है इन्ही सब का सहारा लेकर सरकार आसानी से ई फार्मेसी से जुड़े कानून को बड़े बड़े कारपोरेट के हितों का संवर्धन करते हुए बदल देगी .......यह दिन ज्यादा दूर नही है .... रिलायंस, अमेजन और फ्लिपकार्ट की एंट्री यही दर्शा रही है
Comments
Post a Comment