तहसील स्थित क्षेत्राधिकारी कार्यालय में दो, थाने में एक और निकला कोरोना पॉजिटिव मचा हड़कंप।। Raebareli news ।।
आखिर! कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखकर भी, प्रभावी कार्यवाही क्यों नहीं करता तहसील प्रशासन
शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोरोना मरीजों के बढ़ने का सिलसिला जारी है। कोरोना ने तहसील परिसर में भी दस्तक दे दी है। यहां स्थित क्षेत्राधिकारी कार्यालय में तैनात एक महिला आरक्षी सहित दो पुलिसकर्मियों को जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वहीं दूसरी ओर कोतवाली परिसर में तैनात एक सिपाही जांच में आज कोरोना संक्रमित निकला। तहसील और कोतवाली परिसर में कोरोना मरीजों के पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया। क्षेत्राधिकारी कार्यालय में तैनात स्टॉप कार्यालय बंद करके बाहर निकल आया, और पूरे कार्यालय को सेनीटाइज किया जा रहा है। इसके साथ ही साथ कोतवाली परिसर में भी लगातार दूसरे दिन सैनिटाइजिंग का काम चलता रहा। कोतवाली के दोनों प्रवेश द्वारों पर रस्सी बांधकर आम लोगों का अंदर प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। साथ ही आने वाले फरियादियों की फरियाद की सुनवाई के लिए गेट के बाहर ही उप निरीक्षक और स्टाफ तैनात कर दिए गए हैं। कोरोना ने जिस तरह से धमाचौकड़ी मचा दी है, उससे सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ आम जनता में भी दहशत पैदा हो गई है।
आपको बता दें कि, बीते बृहस्पतिवार को एंटीजन फिट द्वारा की गई टेस्टिंग में महराजगंज के कोतवाली प्रभारी संक्रमित पाए गए थे। इसी के चलते स्वास्थ्य विभाग ने कोतवाली पहुंचकर आज पुलिस विभाग से जुड़े 25 लोगों का सैंपल लिया, जिसमें 21 सैंपल आरटी पीसीआर से लिए गए। वहीं 4 लोगों का टेस्ट एंटीजन टेस्ट किट द्वारा किया गया, जिसमें 2 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए वही एक महिला आरक्षी ने रायबरेली में अपना कोरोना टेस्ट कराया, तो वह भी कोरोना संक्रमित पाई गई।
कोरोना नियंत्रण ब्लॉक प्रभारी कमल श्रीवास्तव ने बताया कि, इसके साथ ही सीएचसी परिसर में भी 15 लोगों का आरटीपीसीआर सैंपल लिया गया है। उधर तहसील परिसर स्थित सीओ कार्यालय में महिला सहित दो लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भी तहसील में सभी कार्यालय खुले हैं, और लोगों की भारी भीड़ तहसील में जुटी रही। इससे लोगों में चर्चा देखी गई कि, तहसील प्रशासन आखिर कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखकर भी प्रभावी कार्यवाही क्यों नहीं कर रहा है।
Comments
Post a Comment