कच्ची दारू बनाने वाली अनारकली को बछरावां पुलिस ने भेजा जेल।। Raebareli news ।।
शिवाकांत अवस्थी
बछरावां/रायबरेली: पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई व क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी के निर्देशन में अवैध कच्ची दारू के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बछरावां पुलिस के एसआई बाबू की अगुवाई में हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश सिंह कांस्टेबल शेष धर व विवेक यादव महिला कांस्टेबल रुचि द्विवेदी की टीम ने बछरावां थाना क्षेत्र के ऊफरापुर गांव में सघन चेकिंग अभियान लगाकर कच्ची दारू बना रही गांव की ही महिला अनारकली पत्नी दिनेश पासी को 30 लीटर निर्मित कच्ची दारू व दारू बनाने के उपकरणों के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके पर दारू बनाने की भट्टी व 7 कुंतल लहन नष्ट किया है।
कोतवाल राकेश सिंह ने बताया कि, गिरफ्तार महिला के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।
Comments
Post a Comment