महराजगंज उपकेन्द्र के अंतर्गत बिल बकायादारों के खिलाफ विद्युत अधिकारियों की कार्रवाई शिवाकांत अवस्थी महराजगंज/रायबरेली: कई माह से बिजली...
महराजगंज उपकेन्द्र के अंतर्गत बिल बकायादारों के खिलाफ विद्युत अधिकारियों की कार्रवाई
शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कई माह से बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर शिकंजा कसते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों ने महराजगंज विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत गांवों में कनेक्शन काटने की कार्रवाई की। अधिशासी अभियंता के आदेशानुसार उपखंड अधिकारी आशीष श्रीवास्तव के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम द्वारा सघन विद्युत विच्छेदन अभियान चलाकर महराजगंज विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र के बिल बकायादारों के निवास व दुकानों में दबिश देते हुए 57 कनेक्शन काट दिए। जिसका बकाया नौ लाख 46 हजार 831 रुपए था।
आपको बता दें कि, अवर अभियंता अवनीश कुमार ने इस संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि, उपखंड अधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में महराजगंज विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत विद्युत बिल बकायेदारों के अभी तक 57 कनेक्शन काटे गए हैं। जिनकी बकाया धनराशि 9 लाख 46 हजार 831 रुपए थी। जिसमें से 17 उपभोक्ताओं ने 1 लाख 63 हजार 976 रुपए बकाया विद्युत बिल जमा करा दिया हैं। जिनके कनेक्शन जोड़े जा चुके हैं, जो शेष रह गए हैं, उन्हें भी शाम तक विभाग द्वारा जोड़वा दिया जाएगा।
अवर अभियंता अवनीश कुमार ने आगे बताया कि, mg4/3014/225396 का डबल बिल आ रहा था, जिसे विभाग द्वारा सही कर दिया गया है, और इसका अमाउंट 37719 रुपए था जो विभाग ने माफ कर दिया है। वहीं mg4/3014/720 151- MP4/3015/720151 बुक संख्या सही कर दी गई है, कंजूमर पावर हाउस जाकर अपना बिल जमा करवा सकता है।
उन्होंने आगे बताया कि, जले हुए और ख़राब मीटरों को विभाग द्वारा उन्हें निकलवा कर उनके स्थान पर नए मीटर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने विद्युत बिल बकायेदारों को चेतावनी देते हुए कहा है कि, बिना बकाया बिल जमा कराए अगर कनेक्शन जुड़ा पाया गया, तो उसके खिलाफ धारा 138 बी के तहत कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
इस मौके पर पवन टीजी सेकंड, पंकज टीजी सेकंड, अशोक पटेल टीजी सेकंड, रवि श्रीवास्तव एसएसओ, बृजेंद्र सिंह लाइनमैन, हरिश्चंद्र मौर्य लाइनमैन, रामसुख लाइनमैन, आलोक दुबे लाइनमैन आदि लोग मौजूद रहे।