पिटाई के बाद जातिसूचक शब्दों से किया अपमानित रिपोर्ट करने पर जान से मारने दी धमकी शिवाकांत अवस्थी महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के...
पिटाई के बाद जातिसूचक शब्दों से किया अपमानित
रिपोर्ट करने पर जान से मारने दी धमकी
शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के गांव सेमरहा मजरे सिकंदरपुर गांव में दबंगों के घर मजदूरी मांगने गई दलित मजदूर महिला को 3 दबंगों ने जमकर पिटाई कर दी, और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़िता के कोतवाली पहुंचकर आपबीती सुनाने पर पुलिस ने 3 लोगों के विरुद्ध दलित उत्पीड़न अधिनियम और मारपीट तथा जान से मारने की धमकी जैसी धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पीड़िता को उपचार के लिए उच्चीकृत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज भेजा गया है।
आपको बता दें कि, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गांव निवासिनी दलित वर्ग की रामावती पत्नी राम सतीश ने पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि, वह गांव के लालबाबू पुत्र चुन्नू के यहां काम करती थी, और उसकी मजदूरी बताया थी। मजदूरी मांगने के सिलसिले में शनिवार को वह लाल बाबू के घर पहुंची और बकाया पैसा मांगा, तो इस बात को लेकर दबंग प्रवृति के लाल बाबू ने पैसा देने से मना करते हुए उसे भाग जाने को कहा। जिस पर महिला बगैर पैसा लिए जाने को तैयार नहीं थी।
तभी लालबाबू व उसके भाई विजय कुमार तथा अजय कुमार ने उसे जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए भाग जाने को कहा, फिर भी महिला के अड़े रहने पर तीनों ने मिलकर उसकी जमकर लात और घूंसे से पिटाई कर दी। यह भी धमकी दिया कि, थाने में जाकर रिपोर्ट करोगी, तो जान से मार देंगे।
पीड़िता घायल अवस्था में महराजगंज कोतवाली पहुंची, जहां कोतवाल अरुण कुमार सिंह ने उसकी फरियाद सुनते हुए मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए सीसीएससी महराजगंज भेजा गया है।
कोतवाल अरुण कुमार सिंह का कहना है कि, मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।