फोटो-डीसी मनरेगा समवर्ती सोशल आडिट एक दिवसीय प्रशिक्षण बैठक करते हुए शिवाकांत अवस्थी रायबरेली: क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान रायबरेली...
फोटो-डीसी मनरेगा समवर्ती सोशल आडिट एक दिवसीय प्रशिक्षण बैठक करते हुए
शिवाकांत अवस्थी
रायबरेली: क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान रायबरेली में समवर्ती सोशल आडिट विषयक 04 जनपद फतेहपुर, सुल्तानपुर, अमेठी व रायबरेली के जिला सोशल आडिट कोआर्डिनेटर एवं ब्लाक सोशल आडिट कोआर्डिनेटर का 01 दिवसीय प्रशिक्षण संस्थान के उपनिदेशक/आचार्य गरिमा सिंह के दिशा निर्देशन में आयोजित किया गया।
आपको बता दें कि, सोशल आडिट के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि, मनरेगा के कार्यों की गुणवत्तापूर्वक जांच हेतु सोशल आडिट सदस्यों को समय-समय पर प्रशिक्षण के माध्यम से सोशल आडिट करने की तारीख बताने एवं उनको कार्य निर्देशन कर ग्राम पंचायतों में सोशल आडिट करवाकर मनरेगा से कार्यों की जांच कर सुधार करने का कार्य करें, सेवा निवृत्त वरिष्ठ प्रशिक्षक जय नरायन लाल श्रीवास्तव ने सोशल आडिट विषयक सम्पूर्ण जानकारी ओवर हेड प्रोजेक्टर के माध्यम से कराई।
प्रशिक्षण सत्र में उपायुक्त मनरेगा पवन कुमार सिंह ने कहा कि, सोशल आडिट निदेशालय के निर्देश के क्रम में आप सभी जिला/ब्लाक कोआर्डिनेटर अपने-अपने क्षेत्र में मनरेगा संबंधी कार्यों की जांच परख का कार्य सोशल आडिट टीम के माध्यम से कराने में अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाकर सरकार की मंशा के अनुरूप योजना को सफल बनाये। इस अवसर पर संस्थान की उपनिदेशक/आचार्य ने समापन कराकर सभी प्रतिभागियों को अपनी कार्य कुशलता को अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में होने वाले कार्यों में पारदर्शिता लाने हेतु कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करें। इस अवसर पर सत्र प्रभारी संतोष कुमार त्रिपाठी व संजीव कुमार श्रीवास्तव एवं संस्थान के अन्य सदस्य मौजूद रहे।