शिवाकांत अवस्थी बछरावां/रायबरेली: बछरावां ब्लॉक में किसान मित्रों ने बैठक की, जिसमे उन्होंने अपनी बहाली की मांग उठाई व आगे की रणनीति बन...
शिवाकांत अवस्थी
बछरावां/रायबरेली: बछरावां ब्लॉक में किसान मित्रों ने बैठक की, जिसमे उन्होंने अपनी बहाली की मांग उठाई व आगे की रणनीति बनाई तथा सत्ता में बैठी भाजपा को उसका वायदा याद दिलाया।
आपको बता दें कि, किसान मित्र वीर प्रकाश नीमटीकर ने कहा कि, जो भी पार्टी सत्ता से बाहर रहती है, वह किसान मित्रों को बहाल करने की बात कहती है, पर जैसे ही सत्ता में आती है, अपना वायदा भूल जाती है। किसान मित्र राम लखन ने कहा कि, 1998- 99 में भाजपा सरकार ने इस किसान मित्र पद को सृजित किया था, जिसे बसपा सुप्रीमों मायावती ने 2010 में समाप्त करके किसान मित्रों व किसानों के साथ विश्वासघात किया था। जिसके बाद लगातार बीजेपी मुद्दा बनाकर कहती रही कि, जैसे ही वह सत्ता में आएंगी, फिर से किसान मित्रों को बहाल करके सभी किसानों को सशक्त बनाएंगी। पर सत्ता में वापस आते ही अब अपना वायदा भूल चुकी है। जिसे याद दिलाने के लिये किसान मित्र फिर से सड़क पर उतरने के लिये बाध्य है। किसान मित्र वीरेंद्र वर्मा ने कहा कि, किसान मित्र ही सरकारी योजनाओं को किसान तक पहुंचाने की मुख्य कड़ी थे, और वही किसानों को जागरूक करके उन तक समुचित रूप से योजनाओं को पहुंचाते थे, जिन्हें सरकार ने षडयंत्र करके हटा दिया और उनके तथा किसानों के साथ भारी विश्वाशघात किया। बैठक में किसानों ने तक किया कि अपनी मांग को ज्ञापन व जन प्रतिनिधियों के माध्यम से उठाएंगे, और यदि उनकी मांगे नही मानी गयी, तो जिले से लेकर प्रदेश तक सड़क पर भारी प्रदर्शन व आंदोलन करेंगे। इस बैठक में वीर प्रकास, वीरेंद्र वर्मा, राम लखन,पुष्कर पाल, शिवकुमार, मैकू, हेमराज, राजेन्द्र व नागेस्वर सहित अन्य कई किसान मित्र मौजूद रहे।