मास्क लगाकर व पोस्टर के माध्यम से थर्ड जेडर द्वारा कोरोना से बचाव व रोकथाम जागरूकता की जानकारी देते हुए थर्ड जेंडर द्वारा कोरोना संक्रमण स...
मास्क लगाकर व पोस्टर के माध्यम से थर्ड जेडर द्वारा कोरोना से बचाव व रोकथाम जागरूकता की जानकारी देते हुए
थर्ड जेंडर द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम की जनमानस को दी गई जानकारी
दीदी, बहिनी, अम्मा छोटे बच्चन का घरिन में रखेव
शिवाकांत अवस्थी
रायबरेली: दीदी, बहिनी, अम्मा छोटे बच्चन कौ कोरोना फैलने वाली बीमारी को देखते हुए ज्यादा घरिन में रखेव, इके अलावा बुजुर्ग, एक से अधिक बीमारियों वालों या शारीरिक रूप से कमजोर लोगों व गर्भवती महिलाए तथा 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे आवश्यक न हो, तो घर से बाहर न निकले। कोरोना से बचने के लिए दो गज सोशल डिस्टेसिंग को मानना, मास्क/फेस कवर पहनना, सैनेटाइजर/साबून से हाथ धोना आदि जरूरी है। तभी कोरोना बीमारी से बच सकते हैं। सभी चिकित्सालयों में इसका इलाज व जांच निःशुक्ल की जा रही है। मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा, चर्च आदि धार्मिक स्थल, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन कोई आफिस शापिंग माॅल जाये, तो गेट पर थर्मल स्कैनिंग व सैनेटाइजर का प्रयोग जरूर करें। यह बात जनपद के अमर नगर के थर्ड जेंडर (तीसरा मानव) की टोली द्वारा शहर के बस्तेपुर, मलिकमऊ, बेहटाखुर्द के लोगों व विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूम कर कोरोना से बचना है आसान, बातो का रखे ध्यान दो गज की दूरी मास्क है जरूरी, के पोस्टर के माध्यम व मास्क लगाकर व बच्चों के जन्म व शुभ कार्यो में गाना बजाकर लोगों को कोरोना के प्रति भी जागरूकता का संदेश दे रही है।
आपको बता दें कि, इस कार्य क़ो जनपद के अर्जुन प्रकाश, राम प्रकाश, कृष्णदेवी, धनराज, सोनू, संगीता मिश्रा, शीतांशी, सरिता, सारिका शुक्ला, विमलेश यादव, विकास, ज्ञान प्रकाश आदि ने प्रशंसा की तथा उनकों इस कार्य के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि, आम लोगों द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है। लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर कोरोना की चेन तोड़ने के लिए यह सब जरूरी है।