शिवाकांत अवस्थी महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के कैर गांव में भूमाफियाओं का दुस्साहस इस कदर बढ़ गया है कि, उन्होने ग्राम समाज की ब...
शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के कैर गांव में भूमाफियाओं का दुस्साहस इस कदर बढ़ गया है कि, उन्होने ग्राम समाज की बेशकीमती जमीन पर जबरन कब्जा कर रखा है, तथा ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम सभा की इसी भूमि पर भू माफियाओं द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र एवं सुलभ शौचालय का निर्माण नहीं होने दिया जा रहा है। इन भवनों का निर्माण कराए जाने की बात को लेकर ग्राम प्रधान को एलानिया घमकी दी जा रहीं है। जबकि उक्त भूमि का चिन्हांकन राजस्व विभाग के लेखपाल और कानूनगो ने मौके पर जाकर कर दिया है। फिर भी यह भू माफिया किसी की बात मानने को तैयार नहीं है।
आपको बता दें कि, उप जिलाधिकारी महराजगंज को दिए गए शिकायती पत्र में ग्राम प्रधान गंगाराम पासी एवं ग्राम पंचायत सदस्य तथा नागरिकों ने आरोप लगाया है कि, उनके गांव में गाटा संख्या 162 रकबा 0.405 हेक्टेयर राजस्व अभिलेखों में बंजर दरख़्तदार दर्ज है। ग्राम पंचायत में सार्वजनिक सुविधाओं के लिए एक आंगनबाड़ी केंद्र और सार्वजनिक सुलभ शौचालय निर्माण के लिए पेशकश आई थी। जिस पर ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत समिति की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि, सुलभ शौचालय और आंगनबाड़ी केंद्र इसी भूखंड पर बनवा दिए जाएं।
इसके लिए बाकायदा तहसील के तहसीलदार के निर्देश पर क्षेत्रीय कानूनगो और लेखपाल ने मौके पर जाकर भूमि चिन्हित करते हुए उसका सीमांकन कर दिया है।
विदित हो कि, इस भूमि पर पहले से 5 महुआ के पेड़ भी मौजूद हैं। जिस पर गांव के ही भूमाफिया राकेश कुमार व दीपक कुमार पुत्रगण सुरेंद्र कुमार ने जबरन कब्जा कर रखा है। उनको जब पता चला, तो उन्होंने रातों-रात इसी भूखंड पर आम के कई पौधे लगवा दिए हैं। यही नहीं दोनों दबंग भू माफियाओं ने ग्राम प्रधान गंगाराम को एलानिया धमकी देते हुए कहा है कि, अगर इस भूखंड पर निर्माणकार्य करवाओगे, तो ग्राम प्रधान को वे लोग जान से मार देंगे।
प्रकरण को लेकर ग्राम प्रधान और सभी ग्राम पंचायत सदस्य ने खंड विकास अधिकारी महराजगंज को भी अवगत करा दिया है।
पूरे मामले की शिकायत उप जिला अधिकारी को लिखित रूप में देकर भू माफियाओं के कब्जे से उक्त भूमि को मुक्त करा कर ग्राम प्रधान के सुपुर्द कराए जाने की मांग की गई है, और यह भी मांग की गई है कि, ऐसे दबंग भू माफियाओं के खिलाफ कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्यवाही कराई जाए।