महराजगंज कोतवाल निकले कोरोना पॉजिटिव पूरे थाने को किया गया सैनिटाइज।। Raebareli news ।।
शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: सीएचसी परिसर में एंटीजन किट के द्वारा किए गए टेस्ट से महराजगंज के कोतवाल अरुण कुमार सिंह के पॉजिटिव होने की बात सामने आई है। इस खबर की जानकारी होते ही कोतवाली परिसर में हड़कंप मच गया। एक ओर जहां कोतवाल अरुण कुमार सिंह ने अपने आप को अपने आवास में कोरन्टाइन कर लिया है। वहीं पूरा थाना परिसर कार्यालय और आवासों को सेनीटाइज किया जा रहा है। कोतवाल अरुण कुमार सिंह ने अपने संपर्क में आए लोगों को टेस्ट कराने का अनुरोध किया है। वहीं कोतवाली परिसर में काम कर रहे लोगों में भय व्याप्त हो गया है।
आपको बता दें कि, कोतवाल कई दिनों से बुखार से पीड़ित बताए जाते हैं, आज उन्होंने सीएचसी परिसर जाकर अपना टेस्ट कराया। टेस्ट करने वाले टीम ने एंटीजन किट से टेस्ट किया, तो पता चला कि, कोतवाल कोरोना संक्रमित हैं।
उधर सीएचसी महराजगंज द्वारा कोटवा मदनिया गांव में 31 लोगों का एंटीजन किट द्वारा टेस्ट किया गया। जिसमें सभी नेगेटिव आए। वहीं 15 लोगों का सैंपल लेकर आरटीपीसीआर के लिए भेजा गया है। जबकि सीएचसी परिसर में भी नौ लोगों का एंटीजन किट द्वारा परीक्षण किया गया। जिसमें कोतवाल अरुण कुमार सिंह पॉजिटिव आए है।
इस बात की जानकारी ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर कमल श्रीवास्तव ने दी है। जबकि दूसरी ओर डाक निरीक्षक के संक्रमित पाए जाने के बाद आज उप डाकघर महराजगंज में आधार कार्ड बनवाने वालों की भीड़ न लगने देने के लिए, कड़े प्रबंध किए गए हैं। उधर लगातार कोरोना के बढ़ रहे मामलों को लेकर क्षेत्रवासियों में दहशत व्याप्त है।
Comments
Post a Comment