शिवाकांत अवस्थी
बछरावां/रायबरेली; स्थानीय थानाछेत्र अन्तर्गत लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर लखनऊ से रायबरेली की ओर जा रहे एक बाइक पर सवार तीन लोग चुरुआ टोल प्लाजा के निकट सड़क पर घूम रहे आवारा जानवर से टकरा गए, जिसके चलते बाइक सवार 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला सहित दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है।
आपको बता दें कि, घटनाक्रम के अनुसार बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर चुरुआ टोल प्लाजा के निकट दोपहर लगभग 3:00 बजे लखनऊ से रायबरेली की ओर जा रहे बाइक सवार गोलू पुत्र पताली उम्र 30 वर्ष, रंजीत राजपूत पुत्र पाचू उम्र 25 वर्ष, लीलावती पत्नी नंदा उम्र 65 वर्ष सड़क पर घूम रहे आवारा छुट्टा जानवर से टकरा गए। जिसके चलते तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। एनएच एंबुलेंस के द्वारा तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग महिला लीलावती की मौत हो गई। घायल गोलू व रंजीत राजपूत को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है।
थाना अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि, अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
0 Comments