तहसील प्रशासन ने भू माफियाओं पर चलाया चाबुक, मचा हड़कंप।। Raebareli news ।।
तहसील प्रशासन ने पुलिस विभाग को साथ लेकर मुक्त कराई वन विभाग की भू माफियाओं से जमीन
तहसील प्रशासन, पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा अवैध कब्जे द्वारों से खाली कराई वन विभाग की बेशकीमती जमीन
शिवाकांत अवस्थी
बछरावां/रायबरेली: विकासखंड क्षेत्र बछरावां के अंतर्गत उमरपुर ग्राम सभा में वन विभाग की बेशकीमती जमीन राजस्व विभाग ने पुलिस की मौजूदगी में भू माफियाओं से मुक्त कराई। राजस्व पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीमों के द्वारा अवैध कब्जे दारों से बेशकीमती जमीन को खाली कराकर वन विभाग को सुपुर्द की।
आपको बता दें कि, प्राप्त जानकारी के अनुसार उमरपुर ग्राम सभा में वन विभाग की लगभग 185 हेक्टेयर जमीन कागज में दर्ज है। जिस के अधिकांश भाग में बबूल के पेड़ आदि लगे हुए हैं। जमीन के कुछ हिस्सों में स्थानीय ग्रामीणों का अवैध कब्जा है। जिसकी शिकायत शासन प्रशासन को प्राप्त हुई, जिसे मुक्त कराने हेतु गठित की गई टीमो द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए वन विभाग की जमीन खाली कराकर विभाग को सुपुर्द की गई। कार्रवाई के दौरान उप जिलाधिकारी विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि, उक्त ग्राम सभा में वन विभाग की लगभग 185 हेक्टेयर जमीन है। जिसके कुछ भाग में स्थानीय ग्रामीणों ने कब्जा कर रखा है। जिसे आज उनकी मौजूदगी में लगभग 30 बीघा जमीन लोगों के कब्जे से मुक्त करा ली गई है, और आगे की कार्रवाई की जा रही है। वन विभाग इस जमीन पर वृक्षारोपण करने की योजना बना रहा है। उधर जिन किसानों से जमीन खाली करायी गयी है, उनमें शासन प्रशासन के प्रति रोष देखने को मिला। इस कार्रवाई के दौरान प्रभात कुमार श्रीवास्तव क्षेत्रीय वन अधिकारी, अनुज रेंजर दरोगा, बृजेश वर्मा, इंद्र बहादुर, वन दरोगा श्याम बाबू, वनरक्षक रामचंद्र, वनरक्षक श्रीकांत पांडेय, राजस्व विभाग प्रदीप श्रीवास्तव, राजस्व विभाग संतोष लेखपाल, शिवाकांत गुप्ता, विकास गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment