शिवाकांत अवस्थी
महाराजगंज/रायबरेली: कोरोना महामारी का प्रकोप क्षेत्र में जारी है। आज इंदौरा गांव में तीन और लोगों के नमूने पॉजिटिव पाए जाने पर हड़कंप मच गया। जिन लोगों के नमूने पीजीआई से आई रिपोर्ट मे पॉजिटिव पाए गए है, उनमे एक महिला जिसकी आयु 55 वर्ष तथा एक युवक 35 साल का तथा एक लड़की 15 साल की पॉजिटिव पाई गई।
आपको बता दें कि, सूचना मिलने पर प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर पीके श्रीवास्तव के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर तीनों को लेबल वन हॉस्पिटल रेयान भेज दिया है। इसके अलावा तौली गांव में आज 25 लोगों की जांच एंटीजन टेस्ट किट द्वारा कराई गई, जिसमें सभी नेगेटिव पाए गए। रोजाना कोरोना मरीजों का निकलना क्षेत्र वासियों के लिए दहशत का सबब बना हुआ है।
उधर प्रभारी अधीक्षक पीके श्रीवास्तव ने फील्ड में काम करने वाले सभी स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोगों से अपने अपने क्षेत्र में कोरोना महामारी से मिलते जुलते हुए लक्षण पाए जाने वालों पर सतर्क निगाह रखने के लिए कहा है, और कहा है कि, ऐसे लक्षण पाए जाने वाले मरीजों के बारे में तत्काल सीएचसी को अवगत कराया जाए।
0 Comments